Fri, Apr 25, 2025
Whatsapp

थाने में नहीं मिला न्याय तो पुलिस की राइफल उठा लाया युवक, कहा: पकड़ने की कोशिश की तो मुकाबले के लिए तैयार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- October 03rd 2022 05:52 PM
थाने में नहीं मिला न्याय तो पुलिस की राइफल उठा लाया युवक, कहा: पकड़ने की कोशिश की तो मुकाबले के लिए तैयार

थाने में नहीं मिला न्याय तो पुलिस की राइफल उठा लाया युवक, कहा: पकड़ने की कोशिश की तो मुकाबले के लिए तैयार

गुरदासपुर में जिला पुलिस प्रशासन उस समय हैरान रह गया जब धारीवाल थाने का एक युवक दिन में पुलिस की मौजूदगी में थाने से राइफल लेकर कार में फरार हो गया। फरार युवक जसविंदर सिंह पुत्र जगविंदर सिंह निवासी गुरदास नांगल थाना धारीवाल का रहने वाला है। युवक ने कार से फेसबुक पर लाइव भी किया और गाड़ी में रखी राइफल को भी दिखाया। युवक ने कहा कि वो अपनी गलती मानता है, लेकिन वो थाने में अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत करने गया था, लेकिन उसे बहां धमकाया गया और उसके ऊपर केस करने की धमकी दी गई। युवक ने कहा कि वो आत्मसमर्पण कर देगा, लेकिन पहले पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की जाए। अगर पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई किए बिना उसे पकड़ने की कोशिश गई तो वो पुलिस पर फायरिंग कर देगा। राइफल उठाने के बाद युवक कोट ढंडल गांव में पहुंच गया था। उसने एक रिश्तेदार के ट्यूबवेल पर शरण ली। पुलिस ने युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर ट्यूबवेल पर उसे घेर लिया, जिसमें डीएसपी सुखपाल सिंह, सीआईए इंचार्ज कपिल कौशल, थाना कहनुवां चीफ सब इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह, थाना भैणी मियां खान चीफ इंस्पेक्टर हरपाल सिंह सैनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। युवक ने पुलिस से कहा कि वह मीडिया और उसके वकीलों की मौजूदगी में पूरे मामले का खुलासा करेगा। इसके बाद वह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर देगा। इस मामले की खबर सुनकर बड़ी संख्या में मीडिया भी मौके पर पहुंच गया और कुछ वकील भी पहुंच गए। इसके अलावा सरकारी अस्पताल कहनुवां के डॉक्टर व स्टाफ भी मौजूद रहे। इस मौके पर ट्यूबवेल के अंदर से पत्रकारों से बातचीत करते हुए युवक जसविंदर सिंह ने कहा कि वह गांव गुरदास नंगल का रहने वाला है। गांव के ऐतिहासिक गुरुद्वारा किला साहिब में रखे गए ग्रंथी को काफी कम वेतन दिया जा रहा था, उन्होंने ग्राम समिति से ग्रंथी को अधिक वेतन देने की अपील की, जिस पर उनका समिति से विवाद हो गया। गांव के ही कुछ लोग उसके घर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। आरोपित ने बताया कि वह इसी ज्यादती की शिकायत लेकर धारीवाल थाने पहुंचा था, जहां धारीवाल थाने की पुलिस व थानाध्यक्ष सरबजीत सिंह ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। जसविंदर सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह जब वह दोबारा थाने पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें उनकी ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है और उन्होंने उसका ठेका नहीं लिया है, जिससे वह भड़क गए और थाने से रायफल ले गए। जसविंदर सिंह को काबू करने के लिए पुलिस ने बड़े इंतजाम किए थे, मौके पर पुलिस ने बख्तरबंद गाड़ियां भी तैनात कर दी थीं। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों और मीडिया की अपील पर युवक ने राइफल समेत आत्मसमर्पण कर दिया। इस मौके पर जब डीएसपी सुखपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि युवक के बयानों से लगता है कि उसे पुलिस से न्याय नहीं मिला, जिससे यह स्थिति पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK