पैसे कमाने के लालच में फूफा ने जिंदा युवक को दिला दी समाधि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निकाला बाहर
उन्नाव में धन के लालच में आस्था के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है। यूपी के उन्नाव जिले में एक साधु ने समाधि लेने का ढोंग रचा। दरअसल असीवन के उन्नाव में नवरात्रि के दौरान मोटा चढ़ावे लेने के लालच में 22 साल के एक युवक को समाधि दिलवा दी।
एक गड्ढा खोदकर उसे बांस के डंडों से ढक दिया और उसके ऊपस मिट्टी डाल दी और पूजा पाठ का ढोंग करने लगे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को समाधि के गड्ढे से बाहर निकाला। इस मामले में 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि युवक गड्ढे के अंदर 7 मिनट तक दफन रहा। भू-समाधि लेने वाले युवक शुभम गोस्वामी ने बताया कि लगभग 1 सप्ताह पहले जिला मैनपुरी के रहने वाले उसके फूफा मुन्ना लाल पांडे ने इस खेल की पूरी प्लानिंग रची थी। फूफा ने कहा था कि नवरात्रि को कहा था कि नवरात्रि से ठीक पहले तुम अपने खेत में समाधि ले लेना। हम समाधि को बांस से ढक देंगे और उसपर मिट्टी डाले देंगे।
समाधि के आसपास पूजा सामग्री रख देंगे और तुम्हारी जिंदा समाधि की बात को फैला देंगे। इससे लोग यहां भारी चढ़ावे के साथ दान-दक्षिणा देंगे इससे अच्छी कमाई होगी। फूफा के कहने पर ही ये सारा खेल रचा गया था।
बताया जा रहा है कि युवक खुद को गांव में तांत्रिक बताता था। नवरात्रि से 40 दिन पहले उसने भोजन छोड़ दिया था और पेय पदार्थ पर जिंदा था। इसके साथ ही उसने खेतों में ही रहना शुरू कर दिया था। ऐसे में युवक के फूफा ने पैसे कमाने के लिए अपने साथियों के साथ उसे समाधि लेने की सलाह दे डाली ताकि नवरात्रि में अच्छी कमाई की जा सके। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।