हरियाणा-पंजाब में दो दिन का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
चंडीगढ़। मानसून अब हरियाणा और पंजाब पर मेहरबान हो गया है। 2 दिन से अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है और वीरवार तक इसी तरह से दोनों राज्यों में खूब बारिश होगी। इसके लिए मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट तो कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी 20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। इसके बाद भी आने वाले चार-पांच दिन तक मौसम खुशगवार बना रहेगा और रुक रुक कर अलग-अलग इलाकों में हल्की भारी बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के निदेशक एके सिंह के अनुसार मानसून पूरी तरह से एक्टिव है और अब बारिशें लगातार देखने को मिलेंगी।