- बजरंग पुनिया और संगीता फौगाट की शादी 25 को
- शादी को लेकर परिवार के लोग निभा रहे रस्में
- कोरोना महामारी के चलते फीका रहेगा शादी समारोह
सोनीपत। देश के स्टार
पहलवान बजरंग पुनिया (Wrestler Bajrang Punia Wedding) 25 नवंबर को
अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान संगीता फोगाट के साथ परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं।
संगीता के घर पर शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। समारोह में संगीता की बहने और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
[caption id="attachment_451876" align="aligncenter" width="700"]
PHOTOS : कल होगी बजरंग पुनिया और संगीता फौगाट की शादी, रस्में शुरू[/caption]
आज संगीता के घर में मेहंदी की रस्म अदा की गई। इसमें भी संगीता के परिवार के लोग मौजूद रहे।
कोरोना महामारी के कारण इस बार शादी का समारोह फीका रहेगा। केवल कुछ ही मेहमान शादी समारोह में हिस्सा लेंगे। शादी सादे तरीके और बिना दहेज के होगी। बजरंग पुनिया के माता-पिता ने महज 1 रुपया का रिश्ते का लिया है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए भाजपा-जजपा सरकार जिम्मेदार: सैलजा
[caption id="attachment_451873" align="aligncenter" width="700"]
PHOTOS : कल होगी बजरंग पुनिया और संगीता फौगाट की शादी, रस्में शुरू[/caption]
बजरंग की शादी को लेकर उनके भाई हरेंद्र व उसके पिता बलवान सिंह ने बताया कि वैसे तो बजरंग ओलंपिक के बाद शादी करना चाहता था लेकिन कोरोना चल रहा है और पता नहीं कब खत्म हो, जिसके चलते हमने उसकी शादी 25 नवम्बर को निर्धारित कर दी।
यह भी पढ़ें-
कोरोना वायरस हिमाचल: 31 दिसंबर तक स्कूल बंद, चार जिलों में नाइट कर्फ्यू
[caption id="attachment_451874" align="aligncenter" width="700"]
PHOTOS : कल होगी बजरंग पुनिया और संगीता फौगाट की शादी, रस्में शुरू[/caption]
शादी में बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट सात के बजाय आठ फेरे लेंगे। आठवां फेरा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी को खिलाओ के तहत लिया जाएगा।