मोटेरा में बने "नरेंद्र मोदी स्टेडियम" का उद्घाटन
अहमदाबाद। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को मोटेरा में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन किया। यह विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है। पहले इसे मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था लेकिन पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट होने के नाते इसे "नरेंद्र मोदी स्टेडियम" नाम दिया गया है। [caption id="attachment_477327" align="aligncenter" width="700"] मोटेरा में बने "नरेंद्र मोदी स्टेडियम" का उद्घाटन[/caption] पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है, जिसमें 1.10 लाख लोगों की बैठने की क्षमता है। वहीं मेलबर्न जो अब तक दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, में एक साथ में 90,000 लोग ही बैठ सकते हैं। [caption id="attachment_477326" align="aligncenter" width="700"] मोटेरा में बने "नरेंद्र मोदी स्टेडियम" का उद्घाटन[/caption] जानकारी के मुताबिक स्टेडियम की अनुमानित लागत 800 करोड़ रुपये है। स्टेडियम का निर्माण लार्सन एंड टर्बो (एलएंडटी) कंपनी द्वारा किया गया है। [caption id="attachment_477324" align="aligncenter" width="700"] मोटेरा में बने "नरेंद्र मोदी स्टेडियम" का उद्घाटन[/caption] बता दें कि गुजरात में निर्मित दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के बाद, अब राज्य के नाम क्रिकेट में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का रिकॉर्ड शामिल हो गया है। यह भी पढ़ें- सेना भर्ती हुई रद्द, हजारों युवाओं का सपना टूटा यह भी पढ़ें- सुरजेवाला बोले- TGT इंग्लिश की भर्ती रद्द करना प्रदेश के युवाओं के साथ बड़ा धोखा