नोएडा में 32 मंजिला ट्विन टावर पर विस्फोटक लगाने का काम पूरा, 28 अगस्त को किया जाएगा जमींदोज
नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर में विस्फोटक लगाने का काम सोमवार को पूरा कर लिया गया। दोनों टावरों में करीब 3700 किलो विस्फोटक लगाया गया है। अब विस्फटोक की जांच की जांच के बाद 28 अगस्त को भ्रष्टाचार की जमीन पर बनी इन दोनों इमारतों का गिरा जाएगा।
इमारत के ध्वस्त करते समय ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद शाह ने ट्रैफिक का जायजा भी लिया है। आधे घंटे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे बंद रहेगा। ग्रेटर नोएडा का ट्रैफिक परिचौक से नोएडा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
वहीं, नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने के लिए महामाया फ्लाईओवर से रूट को डायवर्ट किया जाएगा। ट्विन टावर के आस पास सुरक्षा में पुलिस तैनात होगी। वहीं, ट्विन टावर के गिरने के बाद एमराल्ड और एटीएस सोसाइटी के फ्लैट में रहने वाले लोगों को एंट्री सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट की टीम से हरी झंडी मिलने के बाद ही मिलेगी।
CBRI की टीम टविन टावर के गिरने के बाद आसपास बनी इमारतों का ऑडिट करेगी। पहले एमराल्ड और एटीएस के टावरों के पिलर की जांच होगी। सोसाइटी की इलेक्ट्रिसटी को भी ऑन कर जांचा जाएगा। इसके बाद स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट के बाद अगर लोगों को फ्लैट में लौटने की अनुमति मिलिती है तो सिर्फ सीढ़ियों के इस्तेमाल की ही इजाजत मिलेगी। लिफ्ट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा।
सोसाइटी लंबे समय से बीमार और बेड पर रह रहे मरीजों को 27 अगस्त तक सेक्टर 137 स्थित फेलिक्स अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। अस्पताल की ओर से इसका कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा प्रशासन ने पालतू जानवरों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की अपील की है।