धमकी से परेशान महिला ने लगाया मौत को गले, डायरी में लिखे 5 लोगों के नाम
रेवाड़ी। (मोहिंदर भारती) जिला के औद्योगिक कस्बा बावल स्थित एक निजी कम्पनी में काम करने वाली 26 वर्षीय महिला ने इसी कम्पनी में काम करने वाले 5 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। जिसका जिक्र उसने अपनी निजी डायरी में उनके नाम व मोबाइल नम्बर सहित किया है।
[caption id="attachment_267336" align="aligncenter" width="565"] महिला ने डायरी में लिखे आरोपियों के नाम[/caption]
आपको बता दें कि मृतका ने इन्ही आरोपियों से परेशान होकर अपने ससुराल में देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
[caption id="attachment_267331" align="aligncenter" width="700"]
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।[/caption]
मृतका बावल की एक निजी कम्पनी में नौकरी करती थी। आरोप है कि इसी कम्पनी के 5 लोग कई दिनों से उसे उठा ले जाने की धमकी दे रहे थे, जिनसे परेशान होकर उसने फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली।
[caption id="attachment_267330" align="aligncenter" width="700"]
अब परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की मांग[/caption]
अब परिजनों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि किसी और के साथ ऐसा न हो।
यह भी पढ़ें : निर्माणाधीन कंपनी में कार्य के दौरान छत से गिरे दो मजदूर