ट्रेन में शुरू हुई गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा, आरपीएफ महिला कर्मियों ने करवाई डिलीवरी
पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन से अमृतसर जा रही एक गर्भवती महिला को यात्रा के दौरान प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। कंट्रोल रूम से इसकी सूचना रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों को दी गई। जब तक ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची, वहां पर आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) का महिला स्टाफ पहुंच गया।
एंबुलेंस नहीं पहुंचने के कारण महिला पुलिस कर्मी गर्भवती महिला को आरपीएफ थाना में लेकर गए। महिला कर्मियों ने एंबुलेंस में ही सामान्य डिलीवरी कराई। महिला ने बेटी को जन्म दिया। मां-बेटी दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
आरपीएफ के अनुसार दिल्ली की तरफ से पश्चिम एक्सप्रेस सोनीपत रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। गुजरात की महिला बोगी 3-बी में सीट नंबर 55 पर यात्रा कर रही थी। महिला सूरत से अमृतसर जा रही थी। जैसे ही ट्रेन सोनीपत के नजदीक पहुंची तो महिला की प्रसव पीड़ा तेजी हो गई। उसके साथ तीन साल का बेटा था। बोगी में सवार यात्रियों ने महिला को संभाला।
वहीं, इसकी सूचना रेलवे कर्मचारियों के माध्यम से स्टेशन पर पहुंचाई, ताकि महिला को रेलवे स्टेशन पर उतारकर बेहतर उपचार मिल सके। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ में मौजूद महिला कर्मचारियों ने महिला को संभाला और एंबुलेंस के लिए कॉल की गई, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची तो आरपीएफ थाना में एंबुलेंस पहुंची और एंबुलेंस में ही महिला की डिलीवरी कराई गई और उसके बाद दोनों मां-बेटी को सोनीपत के नागरिक अस्पतालमें दाखिल करवाया गया है।
वहीं महिला ने बताया कि गुजरात में पति के साथ रहती है और अमृतसर अपने घर जा रही थी। उन्होंने सहायता करने पर रेलवे कर्मचारियों का धन्यवाद भी किया। वहीं, दोनों को सोनीपत नागरिक हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है।