बच्चों के सामने मां को घसीटकर मारा, कभी बेल्ट तो कभी लात मारकर दी यातना
चंडीगढ़। पंजाब के मुक्तसर शहर में कांग्रेस पार्षद के भाई ने सभी हदों को लांघते हुए एक महिला की बेरहम तरीके से पिटाई कर दी। पहले आरोपी ने महिला को बैड से घसीटा और फिर सड़क पर ले जाकर उसे कभी बैल्ट से मारा तो कभी लात मारे।
[caption id="attachment_306976" align="aligncenter" width="700"] बच्चों के सामने मां को घसीटकर मारा, कभी बेल्ट तो कभी लात मारकर दी यातना[/caption]
इस दौरान महिला के बच्चे चिखते रहे चिल्लाते रहे, लेकिन आरोपी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। आरोपी लगातार महिला को मारता-पीटता रहा जब तक महिला अधमरी नहीं हो गई। घटना के बाद महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
नोट: वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और इस संबंध में मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पूरी घटना पैसों के लेन देन को लेकर हुई। एसएसपी मंजीत धेसी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और कहा है कि आरोपियों को कठोर सजा देने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : बंगाल: अब कांग्रेस और टीएमसी में हिंसक घटना, तीन तृणमूल कार्यकर्ताओं की मौत