यमुनानगर में भैंस की खातिर महिला को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट
यमुनानगर। यमुनानगर के गांव खानपुर में हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गली से भैंस ले जाने को लेकर एक महिला की हत्या कर दी गई। दरअसल महिला गांव की एक गली से होते हुए अपनी भैंस को बाड़े तक ले जा रही थी और इस दौरान भैंस के पैर से गली में रखी ईंटे बिखर गई। पड़ोसियों को ये बात नागवार गुजरी और इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। पहले झगड़ा सिर्फ दोनों महिलाओं में हुआ लेकिन बाद में घर के दूसरे लोग भी इसमें कूद गए और देखते ही देखते नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इस मारपीट में महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की बात कही है।
यह भी पढ़ें : टैंपो चालक की गोली मारकर हत्या, घटना को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश