बिल पास होने के चंद घंटे बाद ही ट्रिपल तलाक का मामला आया सामने
नूंह। (ऐके बघेल) केंद्र सरकार ने भले ही दोनों सदनों से ट्रिपल तलाक बिल को पास कराने में सफलता प्राप्त कर ली हो और राष्ट्रपति ने इस पर अपनी मुहर भी लगा दी हो, लेकिन बिल पास होने के चंद घंटे के भीतर ही हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह से ट्रिपल तलाक का केस सामने आया है। पीड़िता ने नगीना थाना में केस दर्ज करा दिया है।
[caption id="attachment_325138" align="aligncenter" width="700"] बिल पास होने के चंद घंटे बाद ही ट्रिपल तलाक का मामला आया सामने[/caption]
पीड़ित की शादी जुलाई 2017 में मुस्लिम रीति रिवाज अनुसार हुई थी। शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे। पीड़ित पिता ने आधा एकड़ जमीन बेचकर बेटी की शादी की थी। विवाहिता ने दहेज का मुकदमा भी पति सहित पांच लोगों पर दर्ज कराया है। जब मुकदमे के बारे में पति को पता चला तो उसने पत्नी के मुकदमा दर्ज कराने से नाराज होकर तलाक दे दिया। फोन पर ही अपनी सास से तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहा।
[caption id="attachment_325137" align="aligncenter" width="700"]
बिल पास होने के चंद घंटे बाद ही ट्रिपल तलाक का मामला आया सामने[/caption]
नगीना थाना प्रभारी अजयबीर सिंह ने पत्रकारों को घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गत 29 जुलाई को पति सलाउद्दीन सहित पांच लोगों पर दहेज़ की धाराओं के तहत के केस दर्ज किया है, तो गत 1 अगस्त को मुस्लिम वुमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट ऑन मेरिज एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। जिसमें पति को आरोपी बनाया गया है। एसएचओ अजयबीर सिंह ने कहा कि जल्द ही आरोपी को अरेस्ट किया जायेगा।
यह भी पढ़ें : तीन तलाक विधेयक संसद में पारित, जानिए नेताओं ने बिल पर क्या दी प्रतिक्रियाएं
अब सबकी निगाहें आरोपियों की गिरफ्तारी से लेकर केस के ट्रायल पर रहेगी कि आखिरकार तलाक देने वाले लोगों को कोर्ट क्या सजा देता है। नूंह जिले का यह तीन तलाक का केस इतिहास के पन्नों में जरूर लिखा जायेगा। तीन तलाक बिल पास होने के बाद यह पहला केस बन गया है। पीड़ित परिवार ने कानून का समर्थन करते हुए कड़ी सजा की मांग की है।
—PTC NEWS—