प्यार का खौफनाक अंजाम, प्रेमी से मिलने नहीं दिया तो पत्नी ने दी पति की सुपारी
सोनीपत। (जयदीप राठी) केजीपी के पास मिले दिल्ली निवासी गगन के शव को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि गगन की सुपारी देकर हत्या करवाई गई थी। हत्या के लिए दो युवकों को 50 हजार रुपए दिए थे। दोनों ने शराब में जहर देकर गगन की हत्या की थी।
[caption id="attachment_365224" align="aligncenter" width="700"] प्यार का खौफनाक अंजाम, प्रेमी से मिलने नहीं दिया तो पत्नी ने दी पति की सुपारी[/caption]
गौर हो कि बीती 14 नवंबर को केजीपी के पास दिल्ली निवासी गगन का शव मिला था। गगन का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का शक जताया था। जिसपर पुलिस ने जांच करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार किया। अब पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।
यह भी पढ़ें : पहले पत्नी फिर साली और बाद में खुद को मार ली गोली
---PTC NEWS---