Wed, Dec 4, 2024
Whatsapp

किसानों का पीला सोना पककर तैयार, अब किसानों को सता रही ये चिंता

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- April 11th 2020 10:35 AM
किसानों का पीला सोना पककर तैयार, अब किसानों को सता रही ये चिंता

किसानों का पीला सोना पककर तैयार, अब किसानों को सता रही ये चिंता

अंबाला। (कृष्ण बाली) किसानों का पीला सोना पक कर तैयार हो चुका है लेकिन लेबर न होने के चलते और लॉक डाउन के कारण गेंहू की कटाई को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें भी साफ देखी जा सकती हैं। इसी के चलते हरियाणा में सरकार ने किसानों की समस्या पर संज्ञान लिया है और पंजाब से हरियाणा आने वाली कनबाइनों को हरियाणा में दाखिल होने की इजाज़त दे दी है। जिसके बाद अब हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर ही कनबाइनों की सेनिटाइजेशन शुरू कर दी गई है। इतना ही नहीं अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर हरियाणा पंजाब की सीमा पर डॉक्टरों की टीमें कनबाइनों के साथ आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच कर रहे हैं। व्यक्ति के स्वस्थ होने पर और कंबाइन के सेनेटाइज होने के बाद ही उसे हरियाणा में दाखिल होने दिया जा रहा है।

Wheat crop ready to harvest, Farmer still worriedअंबाला में हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर प्रशासन ने बकायदा कनबाइनों की सेमेटाइजेशन शुरू कर दी और बॉर्डर पर ही डॉक्टरों की एक टीम पंजाब से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे है। एग्रीकल्चर विभाग की मानें तो बिना सेनेटाइज किये किसी भी कंबाइन को हरियाणा में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK