Tue, Dec 24, 2024
Whatsapp

नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर Whatsapp की सफाई, कही ये बात

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 12th 2021 04:52 PM -- Updated: January 12th 2021 04:53 PM
नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर Whatsapp की सफाई, कही ये बात

नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर Whatsapp की सफाई, कही ये बात

नई दिल्ली। नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) ने सफाई दी है। Whatsapp ने एक बयान में कहा है कि उसकी पॉलिसी में बदलावों से दोस्तों या फिर फैमिली मेंबर्स के साथ किए गए आपके मैसेज की प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

इसे लेकर Whatsapp ने ट्वीट कर बताया कि प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर मार्केट में कई अफवाहें हैं जिनके बारे में वो अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहते हैं। Whatsapp ने बताया कि 100% स्पष्ट हैं कि हम आपके निजी संदेशों को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ संरक्षित करना जारी रखेंगे। यह भी पढ़ें- गांव के बाद अब शहरों में भी जेजेपी और बीजेपी के नेताओं की एंट्री पर लगा बैन [caption id="attachment_465556" align="aligncenter" width="621"]WhatsApp on New Privacy Policy नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर Whatsapp की सफाई, कही ये बात[/caption] WhatsApp ने साफ किया कि कोई भी प्राइवेट मैसेज को नहीं पढ़ सकता है और न ही कोई आपकी कॉल को सुन सकता है। कंपनी ने कहा है कि उसकी पैरेंट कंपनी फेसबुक भी व्हाट्सएप यूजर्स के मैसेज और कॉल को पढ़ और सुन नहीं सकती। यह भी पढ़ें- हरियाणा में दुर्घटना सहायता योजना बंद, कांग्रेस ने की दोबारा शुरू करने की मांग [caption id="attachment_465557" align="aligncenter" width="1200"]WhatsApp on New Privacy Policy नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर Whatsapp की सफाई, कही ये बात[/caption] बता दें कि नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद Whatsapp को लेकर विवाद चल रहा है। इस पॉलिसी के बाद कई यूजर दूसरे इंस्टेंट मैसेजिंग एप को अपना रहे हैं। हालांकि अब व्हाट्सएप ने अपनी स्थिति साफ कर दी है और कहा है कि यूजर्स के प्राइवेट मैसेज और कॉल्स पूरी तरह से सेफ रहेंगे, साथ ही एंड टू एंड एन्क्रिप्शन भी जारी रहेगा। ऐसे में देखना होगा कि यूजर इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK