BJP में शामिल हो सकते हैं TMC के कई पार्षद और विधायक
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार जीत के बाद टीएमसी के कुछ नेता बीजेपी के संपर्क में है। कयास लगाए जा रहे हैं कि टीएमसी के कुछ पार्षद और विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। तृणमूल कांग्रेस से सस्पेंड हुए मुकुल रॉय ने दावा किया है कि हार के बाद टीएमसी के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। टीएमसी के इन बागी विधायकों में मुकुल रॉय के बेटे और विधायक सुभ्रांशु रॉय भी शामिल हैं। [caption id="attachment_300723" align="aligncenter" width="700"] तृणमूल कांग्रेस से सस्पेंड हुए मुकुल रॉय ने दावा किया है कि हार के बाद टीएमसी के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं।[/caption] बता दें कि लोकसभा चुनाव में बंगाल की कुल 42 सीटों में से बीजेपी ने 18 सीटें जीती हैं। लोकसभा चुनाव में टीएमसी के खराब प्रदर्शन के बाद ममता के काउंसलर, उनके विधायकों को भी अब दीदी के तिलिस्म और उनके जादू पर भरोसा नहीं रहा है। ऐसे में कुछ विधायकों और पार्षदों में बीजेपी शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें : एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली —-PTC NEWS—
पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल