Thu, Dec 26, 2024
Whatsapp

कड़ाके की ठंड में किसानों पर पानी की बौछारें, किसानों और पुलिस में बढ़ा टकराव

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 25th 2020 02:55 PM -- Updated: November 25th 2020 03:03 PM
कड़ाके की ठंड में किसानों पर पानी की बौछारें, किसानों और पुलिस में बढ़ा टकराव

कड़ाके की ठंड में किसानों पर पानी की बौछारें, किसानों और पुलिस में बढ़ा टकराव

अंबाला। (कृष्ण बाली) दिल्ली कूच करने जा रहे किसानों पर अंबाला में वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है। किसानों और पुलिस में यहां टकराव दोपहर बाद अचाकन बढ़ गया जब किसानों ने जबरन पुलिस बैरिकेडिंग को पार करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टरों पर पानी की बौछारें बरसानी शुरू कर दी। [caption id="attachment_452316" align="aligncenter" width="700"]Water Cannon Used on Farmers कड़ाके की ठंड में किसानों पर पानी की बौछारें, किसानों और पुलिस में बढ़ा टकराव[/caption] किसान किसी भी सूरत में दिल्ली कूच पर अड़े हैं। हालांकि सरकार ने नाकेबंदी कर रखी है। बावजूद इसके किसान लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं। यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- सब तक पहुंचेगी वैक्सीन, डिस्ट्रीब्युशन पर अभी से काम शुरू कर दें राज्य [caption id="attachment_452315" align="aligncenter" width="700"]Water Cannon Used on Farmers कड़ाके की ठंड में किसानों पर पानी की बौछारें, किसानों और पुलिस में बढ़ा टकराव[/caption] बता दें कि पंजाब और हरियाणा के किसान पिछले कई महीनों सेे कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। कोई सुनवाई ना होने पर किसानों ने दिल्ली कूच की रणनीति बनाई थी लेकिन इससे पहले ही हरियाणा सरकार ने बॉर्डर सील कर दिए। यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, दो दिन के लिए बॉर्डर किए सील [caption id="attachment_452317" align="aligncenter" width="700"]Water Cannon Used on Farmers कड़ाके की ठंड में किसानों पर पानी की बौछारें, किसानों और पुलिस में बढ़ा टकराव[/caption] हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों से ‘दिल्ली चलो‘ आह्वान के अपने प्रस्ताव को राज्यहित में वापिस लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि अधिनियम किसानों के हित में हैं और प्रदेश में मंडी व न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था वर्तमान की तरह भविष्य में भी जारी रहेगी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK