Fri, Jan 10, 2025
Whatsapp

हरियाणा में पिछले चुनाव के मुकाबले कम हुआ मतदान, क्या हैं मायने ?

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 22nd 2019 10:05 AM -- Updated: October 22nd 2019 12:22 PM
हरियाणा में पिछले चुनाव के मुकाबले कम हुआ मतदान, क्या हैं मायने ?

हरियाणा में पिछले चुनाव के मुकाबले कम हुआ मतदान, क्या हैं मायने ?

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में 68.30 फीसदी मतदान हुआ है। पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ है। 2014 के चुनावों में 76.54 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान सुबह से ही धीमी रफ्तार से होता रहा और शाम होते-होते भी इसमें कोई ज्यादा इजाफा नहीं हुआ। [caption id="attachment_352198" align="aligncenter" width="700"]Haryana Vidhansabha Election हरियाणा में पिछले चुनाव के मुकाबले कम हुआ मतदान, क्या हैं मायने ? (File Photo)[/caption] कम वोटिंग से नेता पसोपेश में है। इस सब के बीच वोटिंग प्रतिशत को सभी राजनीति दल अपने पक्ष में देख रहे हैं और अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। हालांकि इसका फैसला भी 24 अक्तूबर को हो जाएगा, जिस दिन मतों की गणना होगी। यह भी पढ़ेंचुनाव आयोग की लापरवाही से वोट डाले बिना घर वापस जा रहे हैं मतदाता वोटिंग प्रतिशत घटने का ठीकरा कई लोग चुनाव आयोग पर भी फोड़ रहे हैं। फरीदाबाद में चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने मतदाताओं को पोलिंग बूथ में फोन ले जाने से रोक दिया था। बताया जा रहा है कि इस पाबंदी की पहले से कोई भी जानकारी मतदाताओं तक नहीं पहुंचाई गई। जिसके चलते मतदाता घर से हर बार की तरह फोन साथ में लेकर आ गए, जिन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया, जिस कारण कुछ मतदाता बिना वोट डाले ही वापस अपने घर चले गए! ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK