हरियाणा में 9 बजे तक 8 फीसदी से ज्यादा मतदान, कई पोलिंग बूथों पर EVM खराब
चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है। इस चरण में हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए मत डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है। अभी तक 8 फीसदी से ज्यादा का मतदान हो चुका है। कई पोलिंग बूथों से ईवीएम खराब होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। यमुनानगर और पंचकूला सहित कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब हैं, जिसके चलते मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।या
[caption id="attachment_294312" align="aligncenter" width="700"] मतदान को लेकर जानकारी देते हुए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी[/caption]
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। कहीं भी किसी तरह की हिंसा की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि कुछ पोलिंग बूथों में ईवीएम मशीनों में तकनीकि खामी आई है जिस कारण वहां मतदान रूका हुआ है।