Sun, Mar 30, 2025
Whatsapp

assembly election 2022: गोवा में शाम 5 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान, यहां जानिए उत्तराखंड-यूपी का हाल LIVE UPDATE

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- February 14th 2022 10:20 AM -- Updated: February 14th 2022 06:23 PM
assembly election 2022:  गोवा में शाम 5 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान, यहां जानिए उत्तराखंड-यूपी का हाल LIVE UPDATE

assembly election 2022: गोवा में शाम 5 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान, यहां जानिए उत्तराखंड-यूपी का हाल LIVE UPDATE

5:50PM वोटिंग खत्म होने में कुछ ही समय बाकी छह बजे खत्म हो जाएगा मतदान 5:20PM गोवा में शाम 5 बजे तक 75.29 फीसदी मतदान हुआ है। यूपी में भी मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लगी हैं। मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव में दोपहर 5 बजे तक 60.44 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। 4:40PM हाथरस में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”लोग (विपक्ष) कहते थे कि मोदी वैक्सीन नहीं लेंगे, भाजपा वैक्सीन नहीं लेंगे। आज उनको बताना है कि इसी मोदी और भाजपा वैक्सीन ने कोरोना से बचाया है। गुमराह करने वालों को वोट की चोट से जोरदार तमाचा मारने की आवश्यकता है।” 4:20PM झांसी से एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी के लोग प्रचार कर रहे हैं कि समाजवादी लोग 12 बजे उठते हैं। जब से बुंदेलखंड के लोगों ने फैसला लिया है कि इतिहास रचेंगे तब से बीजेपी के लोगों को नींद नहीं आ रही है। इनके चेहरों पर 12 बजे या न बजे लेकिन जब आप वोट डालोगे तब आप इनके 12 बजा देना। 4:10PM समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सहारनपुर जिले के बेहट विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 170 पर सपा को वोट देने पर वीवीपैट मशीन बीजेपी की पर्ची दे रही है। अतिरिक्त सीईओ ब्रह्म देव राम तिवारी कहते हैं कि आरोप पूरी तरह से निराधार पाया गया है। 3:50PM गोवा में 3 बजे तक 60% वोटिंग 3:40PM यूपी के सहारनपुर में सबसे अधिक मतदान सम्भल- 49.11 % रामपुर – 52.74 % अमरोहा – 60.06 % बदायूं – 47.72 % बरेली - 50.18 % शाहजहांपुर – 46.86 % सहारनपुर – 56.70 % बिजनौर – 51.79 % मुरादाबाद – 56.04 % 3:30PM उत्तराखंड में 3 बजे तक 49.24 फीसदी वोटिंग हुई है.
3:30PM उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे फेज़ की वोटिंग के दौरान लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक यूपी में तीन बजे तक 51.93% मतदान हुआ है। शाम छह बजे तक मतदान होगा।
2:50PM ओपी राजभर से बदसलूकी का आरोप सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर के साथ वाराणसी में बदलसलूकी का आरोप है। ओपी राजभर अपने बेटे अरविंद राजभर के नामांकन के लिए उनके साथ पहुंचे थे। शिवपुर विधनासभा सीट से अरविंद राजभर ने अपना नामांकन भरा है। इसी दौरान वहां ओपी राजभर के साथ अधिवक्ताओं ने बदसलूकी की। मामला यहां तक बढ़ या कि ओपी राजभर को फोर्स बुलाकर बाहर निकलना पड़ा। आरोप है कि अधिवक्ताओं ने इस दौरान गाली गलौच भी की। 2:40 PM: हसनपुर सीट पर वोटिंग के दौरान सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज का आरोप लगाते हुए सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर और उनके समर्थकों ने हसनपुर के बूथ संख्या 80 पर हंगामा किया। 1:45PM 'साइकिल का बटन दबाने पर निकल रही कमल की पर्ची' सपा ने आरोप लगाया है कि, "सहारनपुर जिले की बेहट विधानसभा के बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से कमल की पर्ची निकल रही है। वहीं जिन महिलाओं को कम दिखाई देता है उनकी जगह वहां तैनात अधिकारी खुद वोट डाल रहे हैं। इसके अलावा बूथ संख्या 403 पर कई मुस्लिम महिला वोटरों को यह कहकर वापस कर दिया कि आपका वोट पड़ चुका है।" 1:30PM उत्तराखंड में मतदान प्रतिशत अल्मोडा - 30.37 % उत्तरकाशी- 40.12 % उधमसिंह नगर - 37.17 % चमोली - 33.82 % चम्पावत - 34.66 % टिहरी-गढवाल - 32.59 % देहरादून - 34.45 % नैनीताल- 37.41 % पिथौरागढ- 29.68 % पौडी-गढवाल - 31.59 % बागेश्वर - 32.55 % रूद्रप्रयाग - 34.82 % हरिद्वार - 38.83 % उत्तराखंड में चकराता विधानसभा सीट पर अभी तक सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। 1:10PM यूपी के 9 जिलों में 1 बजे तक मतदान प्रतिशत सहारनपुर – 42.44 % बिजनौर – 38.64 % मुरादाबाद – 42.28 % सम्भल- 38.01 % रामपुर – 40.10 % अमरोहा – 40.90 % बदायूं – 35.57 % बरेली - 39.41 % शाहजहांपुर – 35.47 % 1:00PM कहां कितनी हुई वोटिंग दोपहर 1 बजे तक गोवा विधानसभा चुनाव में 45 फीसदी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 39 फीसदी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 35 फीसदी मतदान हुए।   12:50PM सपा ने लगाया मतदान ना करने देने का आरोप सपा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आरोप लगाते हुए लिखा , 'सहारनपुर जिले की विधानसभा बेहट-1, बूथ नंबर- 403 पर तैनात मतदान कर्मी महिलाओं से यह कह कर वोट नहीं करने दे रही हैं कि आपका मतदान हो चुका है। गंभीर समस्या है, कृपया चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें।' 12:20PM सीएम धामी की पत्नी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया। वह अपना वोट ना होते हुए भी वोटिंग सेंटर के अंदर पहुंचीं। आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए ना सिर्फ वोटिंग सेंटर के दरवाजे पर पहुंचीं, बल्कि उस वक्त उनके पास बीजेपी का पार्टी सिंबल, प्रचार सामग्री भी थी। इसपर पुलिस ने एतराज जताया और उनको बाहर निकाला गया। 12:20PM आजम खान के बेटे ने किया वोट सपा नेता आजम खान की पत्नी डॉ तजिन फ़ातिमा और उनके बड़े बेटे अदीब आज़म खान ने रामपुर के रज़ा डिग्री कॉलेज में मतदान किया। वोट देने के बाद आज़म खान के बेटे अदीब आज़म ने कहा, 'आजम खान जेल में हैं, लेकिन आवाम तो आजाद है वह 10 मार्च को अपना फैसला बता देगी। अखिलेश यादव हमारे बड़े भाई जैसे हैं। मेरे पिता और मुलायम सिंह यादव के रिश्ते 40 साल पुराने हैं। 12:15PM संभल जनपद में असमोली विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र उर्फ रिंकू की गाड़ी को ओवरटेक कर लाठी डंडों से हमला किया गया। बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की गई है। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है। 12:10PM सीएम उम्मीदवार अमित पालेकर ने किया मतदान आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अमित पालेकर ने अपनी मां के साथ विधानसभा चुनाव में डाला वोट। उन्होंने कहा कि यह बदलाव लाने का हमारा क्षण है।   11:30 AM दूसरे चरण के मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। इसमें मतदान प्रक्रिया में समस्याओं को लेकर शिकायत की गई है। ईवीएम खराब होने की EC से शिकायत की गई है। कहा गया है कि अलग-अलग जगहों पर EVM में दिक्कत आई। कहा गया है कि सहारनपुर, बरेली और संभल के वोटिंग सेंटर पर EVM खराब हुई थी। 11:15AM आज सुबह 11 बजे तक गोवा विधानसभा चुनाव में 27 फीसदी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 23 फीसदी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 18 फीसदी मतदान हुए। 10:55AM बाबा रामदेव ने किया मतदान योग गुरु बाबा रामदेव ने आज दादूबाग स्थित बूथ नंबर 105 पर वोट डाला। उनके साथ आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद थे। रामदेव ने कहा है कि हमें देश के लिए और ऐसी शक्तियों के खिलाफ मतदान करना चाहिए जो देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य कर रही है और हमें सबसे पहले मतदान करना चाहिए। 10:50AM उत्तराखंड में सहसपुर विधानसभा के अंतर्गत बूथ नं. 64 पर 100 वर्षीय लाल बहादुर ने मतदान किया। उन्होंने मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी से मतदान करने की अपील की।   10:45PM बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने पौड़ी ज़िले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में मतदान किया। उन्होंने कहा, "आज चौबट्टाखाल विधानसभा में मैंने पहला वोट डाला। सभी लोगों से आग्रह है कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें।" 10:40AM मुरादाबाद जिले की कुंदर की विधानसभा सीट में आने वाले नगला जतनी गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। यहां कोई भी व्यक्ति एजेंट बनने को भी तैयार नहीं है। गांव निवासी बलवीर ने बताया कि गांव के रास्ते खराब हैं। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से तमाम बार सड़कें और रास्ते बनवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई है। जिससे दुखी होकर लोगों ने मतदान न करने का निर्णय लिया है। खराब सड़कों के कारण पोलिंग पार्टी को लेकर गए वाहन भी मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाए हैं। गांव में करीब 700 वोट हैं. पीठासीन अधिकारी ने इसकी सूचना अफसरों को दे दी है। कहां कितना हुआ मतदान 10:20AM आज सुबह 9 बजे तक गोवा विधानसभा चुनाव में 11.04 फीसदी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9.45 फीसदी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 5.15 फीसदी मतदान हुए। 10:19 गोवा के सीएम ने किया मतदान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विधानसभा चुनाव में मतदान किया। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "भाजपा ने 10 साल से जो काम किया है वो लोगों के सामने है, उसे देखकर स्थिर सरकार बनाने के लिए हमारे सभी उम्मीदवारों के लिए मतदान करें।" assembly election up goa uttrakhand उत्तराखंड के सीएम ने किया मतदान 10:15AM उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में मतदान करने के बाद कहा, 'मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि घरों से बाहर आएं और वोटिंग के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दें। हम आश्वत हैं कि इस बार राज्य की जनता हमें 60 से ज़्यादा सीटें देकर आशीर्वाद देगी।' assembly election up goa uttrakhand उत्तराखंड में भी मतदान उधर उत्तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों पर आज मतदान जारी है। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा मतदाता कुल 632 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य तय करने के लिये अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। करीब 21 साल पहले बने उत्तराखंड में पिछले चार विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी ज्यादातर सीटों पर कड़ा मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस में होना तय है। हांलांकि, आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर कई सीटों पर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है। गोवा में भी आज मतदान गोवा विधानसभा की भी सभी 40 सीटों पर 301 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदान है। परंपरागत रूप से द्विध्रुवीय राजनीति वाले राज्य, गोवा में इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां आम आदमी पार्टी (AAP), तृणमूल कांग्रेस (TMC) और अन्य छोटे दल राज्य के चुनावी परिदृश्य पर अपनी छाप छोड़ने की होड़ में हैं. मतदान के लिए 11 लाख से ज्यादा लोग पात्र हैं। मतगणना 10 मार्च को होगी। assembly election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड के 9 जिलों की 55 सीटों के लिए मतदान जारी है। सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई, अब शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK