assembly election 2022: गोवा में शाम 5 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान, यहां जानिए उत्तराखंड-यूपी का हाल LIVE UPDATE
12:50PM सपा ने लगाया मतदान ना करने देने का आरोप सपा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आरोप लगाते हुए लिखा , 'सहारनपुर जिले की विधानसभा बेहट-1, बूथ नंबर- 403 पर तैनात मतदान कर्मी महिलाओं से यह कह कर वोट नहीं करने दे रही हैं कि आपका मतदान हो चुका है। गंभीर समस्या है, कृपया चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें।' 12:20PM सीएम धामी की पत्नी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया। वह अपना वोट ना होते हुए भी वोटिंग सेंटर के अंदर पहुंचीं। आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए ना सिर्फ वोटिंग सेंटर के दरवाजे पर पहुंचीं, बल्कि उस वक्त उनके पास बीजेपी का पार्टी सिंबल, प्रचार सामग्री भी थी। इसपर पुलिस ने एतराज जताया और उनको बाहर निकाला गया। 12:20PM आजम खान के बेटे ने किया वोट सपा नेता आजम खान की पत्नी डॉ तजिन फ़ातिमा और उनके बड़े बेटे अदीब आज़म खान ने रामपुर के रज़ा डिग्री कॉलेज में मतदान किया। वोट देने के बाद आज़म खान के बेटे अदीब आज़म ने कहा, 'आजम खान जेल में हैं, लेकिन आवाम तो आजाद है वह 10 मार्च को अपना फैसला बता देगी। अखिलेश यादव हमारे बड़े भाई जैसे हैं। मेरे पिता और मुलायम सिंह यादव के रिश्ते 40 साल पुराने हैं। 12:15PM संभल जनपद में असमोली विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी हरेंद्र उर्फ रिंकू की गाड़ी को ओवरटेक कर लाठी डंडों से हमला किया गया। बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की गई है। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है। 12:10PM सीएम उम्मीदवार अमित पालेकर ने किया मतदान आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अमित पालेकर ने अपनी मां के साथ विधानसभा चुनाव में डाला वोट। उन्होंने कहा कि यह बदलाव लाने का हमारा क्षण है।Voter turnout till 1 pm |#GoaElections2022 - 44.63% Phase 2 of #UttarPradeshElections - 39.07%#UttarakhandElections2022 - 35.21% pic.twitter.com/x3ETCPMnuH — ANI (@ANI) February 14, 2022
11:30 AM दूसरे चरण के मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। इसमें मतदान प्रक्रिया में समस्याओं को लेकर शिकायत की गई है। ईवीएम खराब होने की EC से शिकायत की गई है। कहा गया है कि अलग-अलग जगहों पर EVM में दिक्कत आई। कहा गया है कि सहारनपुर, बरेली और संभल के वोटिंग सेंटर पर EVM खराब हुई थी। 11:15AM आज सुबह 11 बजे तक गोवा विधानसभा चुनाव में 27 फीसदी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 23 फीसदी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 18 फीसदी मतदान हुए। 10:55AM बाबा रामदेव ने किया मतदान योग गुरु बाबा रामदेव ने आज दादूबाग स्थित बूथ नंबर 105 पर वोट डाला। उनके साथ आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद थे। रामदेव ने कहा है कि हमें देश के लिए और ऐसी शक्तियों के खिलाफ मतदान करना चाहिए जो देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य कर रही है और हमें सबसे पहले मतदान करना चाहिए।Goa | Aam Aadmi Party CM candidate Amit Palekar along with his mother casts his vote in Assembly elections, says, "This is our moment to bring a change". pic.twitter.com/a6xKeXaDSt
— ANI (@ANI) February 14, 2022
10:45PM बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने पौड़ी ज़िले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में मतदान किया। उन्होंने कहा, "आज चौबट्टाखाल विधानसभा में मैंने पहला वोट डाला। सभी लोगों से आग्रह है कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें।" 10:40AM मुरादाबाद जिले की कुंदर की विधानसभा सीट में आने वाले नगला जतनी गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। यहां कोई भी व्यक्ति एजेंट बनने को भी तैयार नहीं है। गांव निवासी बलवीर ने बताया कि गांव के रास्ते खराब हैं। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से तमाम बार सड़कें और रास्ते बनवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई है। जिससे दुखी होकर लोगों ने मतदान न करने का निर्णय लिया है। खराब सड़कों के कारण पोलिंग पार्टी को लेकर गए वाहन भी मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाए हैं। गांव में करीब 700 वोट हैं. पीठासीन अधिकारी ने इसकी सूचना अफसरों को दे दी है। कहां कितना हुआ मतदान 10:20AM आज सुबह 9 बजे तक गोवा विधानसभा चुनाव में 11.04 फीसदी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9.45 फीसदी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 5.15 फीसदी मतदान हुए। 10:19 गोवा के सीएम ने किया मतदान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विधानसभा चुनाव में मतदान किया। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "भाजपा ने 10 साल से जो काम किया है वो लोगों के सामने है, उसे देखकर स्थिर सरकार बनाने के लिए हमारे सभी उम्मीदवारों के लिए मतदान करें।"सहसपुर विधानसभा के अंतर्गत बूथ नं. 64 पर 100 वर्षीय श्री लाल बहादुर ने मतदान किया। उन्होंने मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी से मतदान करने की अपील की।@ECISVEEP#UttarakhandElections2022 pic.twitter.com/NGUUapjEmg — CEO Uttarakhand (@UttarakhandCEO) February 14, 2022