आज भारत को मिलेगा नया उप-राष्ट्रपति, शाम पांच बजे तक होगा मतदान
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो जाएघा। वेंकैया नायडू के बाद देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए आज मतदान हो रहा है। देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा ये तस्वीर भी आज साफ हो जाएगी।
उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election 2022) के लिए संसद भवन में आज सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतगणना के बाद देर शाम तक निर्वाचन अधिकारी देश के नए उपराष्ट्रपति के नाम का ऐलान कर देंगे।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच है। उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 788 वोटर हैं और जीत के लिए 394 वोटों की जरूरत है। इस चुनाव में जगदीप धनखड़ की जीत तय लग रही है। राष्ट्रपति चुनाव में भी एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मु ने जीत हासिल की थी।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की जीत के ज्यादा आसार हैं। जगदीप धनखड़ के पास 395 वोट दिखाई दे रहे हैं। अगर क्रॉस वोटिंग नहीं हुई तो जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति पद की रेस में अपनी विरोधी मार्गरेट अल्वा को आसानी से हरा देंगे। बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ लोकसभा-राज्यसभा सांसद ही वोट डाल सकते हैं। वहीं राष्ट्रपति के चुनाव में राज्यों के विधानमंडलों के सदस्यों को भी मतदान का अधिकार होता है।
वहीं संसद भवन में चल रहे मतदान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाल दिया है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा उसके बाद वोटों की गिनती की जाएगी।