विनेश फोगाट ने ओलंपिक 2020 के लिए किया क्वालीफाई
नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट ने ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई कर लिया। इसके साथ ही विनेश ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय पहलवान बन गई हैं। विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में उन्होंने ओलंपिक कोटा जीत लिया है।
[caption id="attachment_341076" align="aligncenter" width="700"] विनेश फोगाट ने ओलंपिक 2020 के लिए किया क्वालीफाई[/caption]
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में फोगाट ने रेपेचेज के दूसरे मुकाबले में यूएसए की सारा एन को 8-2 हराकर ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया है और आज रात ब्रॉन्ज मेडल के लिए के लिए उनका मुकाबला मारिया प्रेवोलाराकी से होगा।
यह भी पढ़ें : कपिल देव होंगे हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के पहले चांसलर
बता दें कि भिवानी की रहने वाली विनेश ने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में कई मेडल जीते हैं। उन्होंने अगला लक्ष्य ओलंपिक खेलों में पदक जीतना रखा है। इसके लिए वो पसीना बहाकर तैयारी भी कर रही हैं।
---PTC NEWS---