Vande Bharat train: फिर हादसे का शिकार हुई वंदे भारत ट्रेन, गाय से टकराकर अगला हिस्सा हुआ डैमेज
Vande Bharat train accident: गुजरात के वलसाड़ में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई। गुजरात के वलसाड़ में में अतुल रेलवे स्टेशन पर एक गाय वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे आ गई। ट्रैक पर गाय और ट्रेन की टकर हो गई। टक्कर के बाद वंदे भारत ट्रेन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना सुबह सवा 8 बजे के करीब हुई। घटना के बाद ट्रेन करीब आघा घंटा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन का कपलर कवर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा बीसीयू कवर भी डैमेज हो गया है. इसके बाद ट्रेन को मंजिल की तरफ रवाना किया गया। बता दें कि वंदे भारत ट्रेन के साथ यह चौथा हादसा है। अभी हाल ही में ट्रेन के आगे भैंसें आ गई थीं, जिसके बाद ट्रेन का अगला हिस्सा टूट गया था। बीते दिनों भी वंदे भारत ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो गई थी। यह ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास जानवरों के झुंड से टकरा गई थी। ये ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के लिए आ रही थी। हादसे के दौरान वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।