Sat, Mar 29, 2025
Whatsapp

UPTET EXAM 2022: परीक्षा केंद्रों के बाहर अव्यवस्था के चलते हंगामा, गेट की जंजीर तोड़ हॉल में घुसे अभ्यर्थी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- January 23rd 2022 02:09 PM
UPTET EXAM 2022: परीक्षा केंद्रों के बाहर अव्यवस्था के चलते हंगामा, गेट की जंजीर तोड़ हॉल में घुसे अभ्यर्थी

UPTET EXAM 2022: परीक्षा केंद्रों के बाहर अव्यवस्था के चलते हंगामा, गेट की जंजीर तोड़ हॉल में घुसे अभ्यर्थी

UPTET EXAM 2022:  उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान अव्यवस्थाओं का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कभी पेपर लीक और कभी परीक्षा केंद्रों पर अव्यवस्थाओं के कारण अभ्यर्थी परेशान हैं। रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)  रविवार आयोजित की जा रही है। इसी बीच नोएडा और इटावा में परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों का जोरदार हंगामा देखने को मिला है। अभ्यार्थियों ने नोएडा के एलिवेटेड रोड को भी पूरी तरह जाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर अभ्यार्थियों को समझाने की कोशिश की।  परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने दावा किया कि उन्हें नोएडा में सेक्शन 30 डीपीएस- परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी गई। एक उम्मीदवार ने बताया, "हमारे पास सभी दस्तावेज हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि हम प्रिंसिपल के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज पेश करें। अगर संबंधित व्यक्ति इलाहाबाद में है तो कैसे हस्ताक्षर कराए जाएं। नोएडा एडीसीपी रणविजय सिंह ने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा, "जिन लोगों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे, उन्हें अनुमति नहीं दी गई है। दस्तावेज सत्यापन के लिए, उनकी मार्कशीट पर या तो प्रिंसिपल या संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर होने चाहिए, लेकिन कई लोगों के दस्तावेज सत्यापित नहीं होने के चलते उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया है।" इटावा जनपद में यूपीटीईटी एग्जाम के लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। वहीं, जनपद के आर्मी पब्लिक स्कूल में भी अभ्यर्थियों ने गेट समय से पहले बंद करने का आरोप लगाया। वहां लाइन में लगे अभ्यर्थियों को जब प्रवेश नहीं मिला तो हंगामा खड़ा हो गया। परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने गेट पर हंगामा करते हुए जंजीर तोड़ दी और दौड़ कर स्कूल के अंदर प्रवेश किया। इस बीच पुलिस ने मामले को शांत कराया और सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए बैठाया गया। अधिकारियों का कहना है कि अभ्यर्थी देर से आए वहीं, जिनके दस्तावेज पूरे नहीं थे उन्हें वापस भेजा गया था। हालांकि, पुलिस ने मामला शांत कराया। बता दें कि UPTET परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित होनी थी, लेकिन पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को स्‍थगित कर दिया गया था। इसके बाद छात्रों के कड़े विरोध के बाद प्रशासन ने एग्‍जाम की नई डेट जारी की थी।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK