गीता भुक्कल ने सदन में लहराई तस्वीरें, दुष्यंत बोले: विधायक ने गढ्ढों में खिंचवाई फोटो
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में दूसरे दिन सड़कों की खराब हालत पर खूब हंगामा हुआ। विपक्ष ने सरकार को घेरा और पीडब्ल्यूडी मंत्री दुष्यंत चौटाला निशाने पर रहे। ज्यादातर विपक्ष ने सड़कों का मुद्दा उठाया। झज्जर की विधायक गीता भुक्कल ने तो बाकायदा सड़कों के गढ्ढों की तस्वीरें भी सदन में दिखाई। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे हलकों को नजरंदाज किया जा रहा है।
इस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधायक ने गढ्ढों में जाकर बारिश होते ही फोटो खिंचवाई हैं। अगली बार फोटो दुरुस्त करके लेकर आएं। गीता भुक्कल ने इसके जवाब में कहा कि गड्ढों में जाकर क्या? गड्ढों में सड़कें नजर आ रही हैं। मैंने सदन से कोई गलत जानकारी नहीं दी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां सड़कों की हालत खराब थी आपने वहीं पर फोटों खिंचवाई। गीता भुक्कल इस पर गुस्से में आ गई और कहा कि मेरे पास 52 अखबारें हैं। सभी जगह की स्थिति खराब है। हमे वहां के अधिकारियों ने फोन पर कहा कि आपने सदन में सवाल उठाकर हमें फंसा दिया। डिप्टी सीएम को अपने विभाग की गलतियों को स्वीकार करना चाहिए।
डिप्टी CM ने विधायक गीता भुक्कल से कहा कि आप जमीन दिलवा दो। हम बाईपास बनवा देंगे। इसी दौरान नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीच में कूद पड़े। हुड्डा ने कहा सरकार जमीन एक्वायर करे पॉलिसी के अनुसार किसानों को उचित मुआवजा दे। विधायक जमीन कहां से दिलवाएंगे।
वहीं, सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान तावड़ू डीएसपी की हत्या के मामले पर चर्चा हुई। विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि देश में खनन माफिया सक्रिय है। सरकार ने आंखें बंद की हुई हैं। खनन माफिया बेखौफ अवैध खनन कर रहे हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है।