लाल फीताशाही पर योगी का प्रहार, तीन दिन से ज्यादा फाइल रोकी तो कार्रवाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त संदेश दिया है। सोमवार को बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ समीक्षा बैठक के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर विभाग में कोई भी फाइल तीन दिन से ज्यादा रुकी तो अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।
[caption id="attachment_308058" align="aligncenter" width="700"] लाल फीताशाही पर योगी का प्रहार, तीन दिन से ज्यादा फाइल रोकी तो कार्रवाई[/caption]
योगी ने बैठक के दौरान पाठ्य पुस्तकें, स्कूल बैग और यूनिफार्म देर से मुहैया करवाने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई और तत्काल देने के निर्देश जारी किए। वहीं उन्होंने कहा कि अफसर मुख्यालय में बैठने की बजाय फील्ड में जाकर सरप्राइज विजिट करें।
यह भी पढ़ें : डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, आज से काम पर लौटे
[caption id="attachment_308057" align="aligncenter" width="700"]
लाल फीताशाही पर योगी का प्रहार, तीन दिन से ज्यादा फाइल रोकी तो कार्रवाई[/caption]
अक्सर देखा गया है कि सरकारी अधिकारी फाइलों पर कई महीनों तक कुंडली मारकर बैठे रहते हैं। जिससे किसी भी काम में काफी वक्त लग जाता है। इससे विकास कार्यों की रफ्तार धीमी हो जाती है। अब योगी फाइलों पर कुंडली मारकर बैठने वालों अधिकारियों पर सख्त हो गए हैं और ऐसा करने पर उन पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।