Sat, Apr 5, 2025
Whatsapp

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस: Koo ऐप के संस्थापकों से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 12th 2022 12:18 PM -- Updated: May 12th 2022 12:33 PM
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस: Koo ऐप के संस्थापकों से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस: Koo ऐप के संस्थापकों से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूत करने के लिए स्थानीय उत्पादों के संरक्षण और उनको प्रोत्साहित करने के महत्व पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर उत्तर प्रदेश के नागरिकों से स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने पर जोर दिया।  

Koo App
#UPCM @myogiadityanath से आज Koo ऐप के को-फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्ण जी और मयंक बिद्वतका जी ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनता और सरकार के बीच की दूरी को खत्म करने में तकनीक का इस्तेमाल किया जाना चाहिए ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति लाभान्वित हो सके। मुख्यमंत्री जी ने नागरिकों को स्वदेशी ऐप का उपयोग करने और आत्मनिर्भर उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भी प्रोत्साहित किया। @aprameya @mayank - Chief Minister Office, Uttar Pradesh (@CMOfficeUP) 11 May 2022
मुख्यमंत्री ने बुधवार को लखनऊ में Koo ऐप के फाउंडर्स अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिद्वतका से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि "लोगों को स्वदेशी ऐप का उपयोग और समर्थन करना चाहिए। भारत का अपना भाषा-आधारित माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म होने के कारण राज्य के लोगों को सरकार की पहल से जुड़ने के लिए स्वदेशी ऐप का उपयोग करना चाहिए।" up cm, yogi adityanath, koo app, koo app founder, national technology day इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के अपने विजन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, "जनता और सरकार के बीच की दूरी को खत्म करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जाना चाहिए ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति लाभान्वित हो सके।" up cm, yogi adityanath, koo app, koo app founder, national technology day इस मौके पर Koo ऐप के CEO और को-फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्ण ने भी मुख्यमंत्री योगी जी की तारीफ करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आज मुलाकात कर और उनका विजन जानकर काफी खुशी हुई। मुख्यमंत्री जी का मानना है कि जनता और सरकार के बीच गहरा संबंध होना चाहिए ताकि जनता को तेजी से सारे अपडेट दिए जा सकें और नागरिकों के मुद्दों को हल किया जा सके।" up cm, yogi adityanath, koo app, koo app founder, national technology day मुख्यमंत्री ने नागरिकों को स्वदेशी ऐप का उपयोग करने और आत्मानिर्भर उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK