Mon, May 12, 2025
Whatsapp

बिन मौसम की बारिश से फसलों को नुकसान, किसानों के चेहरे मुरझाए

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 07th 2020 02:42 PM
बिन मौसम की बारिश से फसलों को नुकसान, किसानों के चेहरे मुरझाए

बिन मौसम की बारिश से फसलों को नुकसान, किसानों के चेहरे मुरझाए

जींद। बिन मौसम की बारिश ने फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। जींद जिले में शुक्रवार शाम शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार दोपहर तक रूक-रूक कर जारी रहा। इस दौरान कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने से खेतों में पानी भर गया। जिले के जुलाना, सफीदों क्षेत्र में शुक्रवार शाम ओलावृष्टि हुई। [caption id="attachment_393901" align="aligncenter" width="700"]Haryana News | Unseasonal rain causes loss to crops बिन मौसम की बारिश से फसलों को नुकसान, किसानों के चेहरे मुरझाए[/caption] बारिश, ओलावृष्टि व तेज हवा ने फसलों को जमींदोज कर दिया है। गेहूं, सरसों सब्जी की फसल पूरी तरह तबाह हो गई जबकि जो फूल की फसल है। यदि एक-दो दिन में मौसम साफ नहीं हुआ तो वो भी पूरी तरह नष्ट हो जाएगी। खेतों में तबाह हो रही फसलों को देखकर किसानों के आंसू निकल रहे हैं। [caption id="attachment_393902" align="aligncenter" width="700"]Haryana News | Unseasonal rain causes loss to crops बिन मौसम की बारिश से फसलों को नुकसान, किसानों के चेहरे मुरझाए[/caption] किसान सुखदेव ने कहा कि बेमौसम बारिश ने सब्जियों में और खासकर गेंदे की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। ओला गिरने से गेंदे का जो फूल पर आया हुआ था। वह सब का सब टूट के नीचे गिर चुका है। अबकी बार फसल के अच्छे होने की उम्मीद थी लेकिन किस्मत की मार ने सब कुछ बिगाड़ दिया। वहीं किसान विकास ने कहा कि बेमौसम बारिश ने हर फसल को तबाह किया है। चाहे वह गेहूं या सरसों की फसल हो या फिर सब्जियां हो, हर फसल में इसका भारी नुकसान है। अब तो सरकार से यह गुजारिश है कि हमें उचित मुआवजा दिया जाए ताकि हम अपने नुकसान की भरपाई कर पाएं। यह भी पढ़ें: NH पर बने ही-मैन ढाबे को प्रशासन ने किया सील, अभिनेता धर्मेन्द्र ने किया था उद्घाटन ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK