हिमाचल में 1 जून से शुरू हो सकती है अनलॉक की प्रक्रिया
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि गत कुछ दिनों के दौरान कोविड-19 के मामलों की संख्या में काफी गिरावट दर्ज की गई है, इसलिए प्रदेश सरकार इस माह की 31 तारीख के बाद धीरे-धीरे तथा चरणबद्ध ढंग से अनलॉक की प्रक्रिया पर विचार कर सकती है, बशर्ते कोविड-19 के मामलों में निरंतर कमी आए।
दरअसल मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज यहां हिमाचल प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात करने के दौरान बोल रहे थे। आज व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से भेंट की तथा उन्हें व्यापार मण्डल की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया।
यह भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस ने नकली रेमेडिसविर के मामले में सील की दवा कंपनी, 11 गिरफ्तार