नहीं बच पाया फतेहवीर, कौन है मौत का कसूरवार ?
संगरूर। संगरूर के भगवानपुरा गांव में पिछले 6 दिन से बोरवेल में फंसे फतेहवीर को बाहर निकाल लिया गया है। लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी है। फतेहवीर के शव को पीजीआई चंडीगढ़ लाया गया है, जहां डॉक्टरों का पैनल उसका पोस्टमार्टम करेगा। पीजीआई के शवगृह के कर्मचारी के अनुसार बच्चे की बॉडी पूरी तरह गल चुकी है। बहुत ज्यादा दुर्गंध आ रही थी।
[caption id="attachment_305327" align="alignleft" width="300"] नहीं बच पाया फतेहवीर, कौन है मौत का कसूरवार ?[/caption]
गौरतलब है कि फतेहवीर पिछले 6 दिन से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था। बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में करीब 120 फीट नीचे फंसा हुआ था। बच्चे तक पहुंचने के लिए बोरवेल के बराबर में जमीन की खुदाई की गई लेकिन वो किस काम नहीं आई और आखिरकार उसी बोरवेल से उसे रस्सी के जरिए बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक बहुद देर हो चुकी थी।
आपको बता दें कि बच्चा अपने माता-पिता के साथ खेत पर गया था और इस दौरान कई साल से बंद पड़े बोरवेल में गिर गया। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस और प्रशासन को दी जिसके बाद एनडीआरएफ से संपर्क किया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें : कठुआ मामले में 3 दोषियों को उम्रकैद, तीन को पांच-पांच साल की जेल