शोपियां में मारे गए दो आतंकी, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
श्रीनगर। शोपियां जिले के अवनीरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए हैं। आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। आतंकियों के शवों को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को किसी तरह का काई नुकसान नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें : नहीं बच पाया फतेहवीर, कौन है मौत का कसूरवार ?
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया है। कश्मीर रेंज के आईजीपी एसपी पानी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। [caption id="attachment_305361" align="aligncenter" width="700"]IGP Kashmir SP Pani on today's Shopian (J&K) encounter: 2 terrorists were neutralized, their bodies have been handed over to their families. It was a clean operation, there was no collateral damage. Final search is over, arms&ammunition recovered, case registered & probe underway pic.twitter.com/ROePdx0pPd — ANI (@ANI) June 11, 2019