पंजाब के शिवसेना नेता की हत्या की साजिश रचने वाले दो संदिग्ध गिरफ्तार
करनाल। एसटीएफ हिसार की टीम ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों को हथियारों सहित CHD CITY करनाल के पास से दबोचा गया है। दोनों की पहचान तेजप्रकाश उर्फ काका पुत्र सुखमिन्द्र सिंह वासी दौराहा तह. पायल जिला लुधियाना पंजाब व आकाशदीप सिंह उर्फ सोनु पुत्र गुरईकबाल वासी दौराहा तह. पायल जिला लुधियाना के रूप में हुई है। [caption id="attachment_462335" align="aligncenter" width="696"] पंजाब के शिवसेना नेता की हत्या की साजिश रचने वाले दो संदिग्ध गिरफ्तार[/caption] दोनों आरोपी SFJ सिख फ़ॉर जस्टिस के बताए गए हैं और मिली जानकारी अनुसार दोनों आरोपी पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जानकारी मुताबिक ये शिव सेना लीडर की हत्या करना चाहते थे। यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से भारत में 20 लोग संक्रमित [caption id="attachment_462334" align="aligncenter" width="512"] पंजाब के शिवसेना नेता की हत्या की साजिश रचने वाले दो संदिग्ध गिरफ्तार[/caption] प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने बतलाया कि इनका संपर्क अमेरिका में रहने वाले गुरमीत सिंह से है। जो इन्हें अपने धर्म के प्रति कट्टरता का संदेश देता था व कहता था कि जो भी व्यक्ति हमारे धर्म के खिलाफ बातें करता है, उसको जान से मार दो। [caption id="attachment_462333" align="aligncenter" width="696"] पंजाब के शिवसेना नेता की हत्या की साजिश रचने वाले दो संदिग्ध गिरफ्तार[/caption] गुरमीत सिंह ने मनीग्राम के माध्यम से लाखों रुपए इनके पास ट्रांसफर किये और कहा कि इन पैसों से हथियार खरीद कर हमारे धर्म के खिलाफ बोलने वाले सुधीर सुरी अमृतसर व गुरुशरणमंड लुधियाना को जान से मार दो। यह भी पढ़ें- नए साल के जश्न के लिए पैक हुई पहाड़ों की रानी शिमला दोनों आरोपी गुरमीत के बताए अनुसार सुधीर सुरी व गुरुशरणमंड को मारने के लिए हथियार लाते वक्त एसटीएफ़ हिसार के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों को काबू करके इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी करनाल जेल में बंद है।