Wed, Apr 16, 2025
Whatsapp

सड़क हादसे में पंजाब के दो किसानों की मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 17th 2021 12:21 PM
सड़क हादसे में पंजाब के दो किसानों की मौत

सड़क हादसे में पंजाब के दो किसानों की मौत

बहादुरगढ़। जाखोदा गांव के पास सड़क हादसे में दो किसानों की मौत हो गई। बस व ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर होने से यह हादसा हुआ। किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर बहादुरगढ़ से पंजाब जा रहे थे, इसी दौरान जाखोदा बाईपास के पास बस और ट्रैक्टर की टक्कर में दोनों की मौत हो गई। [caption id="attachment_475579" align="aligncenter" width="700"]Road Accident in Bahadurgarh सड़क हादसे में पंजाब के दो किसानों की मौत[/caption] मृतकों की पहचान पंजाब के बठिंडा जिला निवासी गुरदास सिंह 60 वर्षीय व अजायब सिंह (62) के तौर पर हुई है। मृतक किसान टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में काफी समय से शामिल थे और आज ट्रैक्टर में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। [caption id="attachment_475578" align="aligncenter" width="701"]Road Accident in Bahadurgarh सड़क हादसे में पंजाब के दो किसानों की मौत[/caption] बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही परिजनों को भी सूचित कर दिया है। यह भी पढ़ें- कृषि मंत्री जेपी दलाल पर बरसे अभय चौटाला, कहा- ऐसे व्यक्ति को सत्ता में बैठने का अधिकार नहीं यह भी पढ़ें- एक ही अपार्टमेंट के 36 लोग कोरोना पॉजिटिव, पार्टी में संक्रमण फैलने की आशंका [caption id="attachment_475581" align="aligncenter" width="700"]Road Accident in Bahadurgarh सड़क हादसे में पंजाब के दो किसानों की मौत[/caption] गौर हो कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। किसान दिल्ली बॉर्डर पर 84 दिन से डटे हुए हैं। अभी तक किसानों और सरकार के बीच में सहमति नहीं बन पाई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK