लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में दो और गिरफ्तार, अब तक हुई कुल 15 गिरफ्तारियां
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में 2 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुरविंदर और विचित्र सिंह की गिरफ्तारी बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले हुई है. जांच टीम ने दोनों आरोपियों को सोमवार शाम से ही अपनी कस्टडी में लिया हुआ है।
गुरविंदर को जांच टीम ने तीन दिन पहले सिंगाही थाने से उठाया था, जबकि विचित्र सिंह सोमवार शाम को बयान दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे थे।
यह दोनों गिरफ्तारियां तिकुनिया मामले में हुई हिंसा के बाद भाजपा सभासद सुमित जायसवाल द्वारा दर्ज कराई गई क्रॉस एफआईआर के तहत हुई है। अब दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। बताया गया कि गुरविंदर सिंह मोकारमपुर अलीगंज थाना गोला और विचित्र सिंह गोगावां थाना भीरा के रहने वाले हैं।
लखीमपुर के तिकुनिया में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। किसानों की तरफ से गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। पुलिस ने जांच शुरू की और आशीष समेत अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
-PTC NEWS