Mon, Dec 23, 2024
Whatsapp

एयरपोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 25th 2021 11:41 AM
एयरपोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप

एयरपोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप

नई दिल्लीइंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर करोड़ों की ड्रग के साथ दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। एनटेबे से दोहा होकर दोनों यात्री उड़ान संख्या क्यूआर-578 से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। संदेह के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर दोनों यात्रियों के बैग चेक किए। [caption id="attachment_469101" align="aligncenter" width="700"]IGI Airport Delhi एयरपोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप[/caption] तलाशी के दौरान, कुल 51 पाउच, जिसमें 9.8 किलोग्राम (लगभग) सफ़ेद पाउडर पदार्थ मिला, जो कि नशीले पदार्थ होने का संदेह था। जब इस सामग्री का डायग्नोस्टिक परीक्षण किया गया, तो प्रथम दृष्टया इसमें हेरोइन की मात्रा शामिल पाई गई, जिसकी कीमत करीब 68 करोड़ रुपये थी। [caption id="attachment_469102" align="aligncenter" width="700"]IGI Airport Delhi एयरपोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप[/caption] जांच से स्पष्ट है कि यात्रियों ने एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 8 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है और दोनों ने धारा 21, धारा 23 और एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 29 और सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत दंडनीय अपराध किया है। यह भी पढ़ें- 26 जनवरी की परेड के लिए हजारों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर बॉर्डर पर पहुंचे किसान यह भी पढ़ें- आंदोलन में जान गवां चुके किसानों के परिवार को नौकरी दे हरियाणा सरकार: हुड्डा [caption id="attachment_469100" align="aligncenter" width="700"]IGI Airport Delhi एयरपोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप[/caption] देश के किसी भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ी गई हेरोइन / नशीले पदार्थों की यह सबसे बड़ी मात्रा है। इस संबंध आगे की जांच जारी है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK