Thu, Dec 26, 2024
Whatsapp

कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर छिड़ी तीखी 'जंग'

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 03rd 2020 03:59 PM
कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर छिड़ी तीखी 'जंग'

कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर छिड़ी तीखी 'जंग'

नई दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रनौत और पंजाबी कलाकार दिलजीत दोसांझ के बीच किसान आंदोलन को लेकर तीखी जंग छिड़ गई है। कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ को करण जौहर का पालतू तक कह दिया है। जिसके बाद दिलजीत और उनके फैंस भड़क गए हैं। [caption id="attachment_454647" align="aligncenter" width="590"]Twitter War over Diljit and Kangana कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर छिड़ी तीखी 'जंग'[/caption] दरअसल कंगना ने दिलजीत के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि जो दादी शाहीन बाग में अपनी सिटिजनशिप के लिए आंदोलन कर रही थी, वही बिलकिस बानो किसानों के एमएसपी के लिए आंदोलन करती हुई दिखी। महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? अब इसे बंद करो।' यह भी पढ़ें- हरियाणा में लगे स्मार्ट मीटर, अब मोबाइल की तरह करें बिजली का रिचार्ज यह भी पढ़ें- सुरजेवाला बोले- मोदी सरकार राजनैतिक तौर से बेईमान, किसान की पीठ में छुरा घोंप रही! [caption id="attachment_454646" align="aligncenter" width="585"]Twitter War over Diljit and Kangana कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर छिड़ी तीखी 'जंग'[/caption] गौर हो कि कंगना ने पिछले दिनों किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया था कि और एक महिला को शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताते हुए कहा था कि वह 100 रुपये लेकर आंदोलन करती हैं और अब किसानों के आंदोलन में आई हैं। हालांकि कंगना ने बाद में इस ट्वीट को हटा दिया था लेकिन उतने में विवाद बढ़ गया। [caption id="attachment_454644" align="aligncenter" width="603"]Twitter War over Diljit and Kangana कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर छिड़ी तीखी 'जंग'[/caption] अब यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कंगना को इस मामले पर लीगल नोटित तक भेजे जा चुके हैं वहीं प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में भी कंगना को लेकर गुस्सा है। ऐसे में देखना होगा कि दिलजीत और कंगना के बीच छिड़ी यह जंग किस अंजाम तक पहुंचती है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK