सड़क पर ट्राले ने दो युवकों को रौंदा, टायर के नीचे फंसे युवक को 200 मीटर तक चालक ने घसीटा
यमुनानगर/तिलक भारद्वाज: जिला के कस्बा साढौरा में बरात में जाने के लिए तैयार हुए दो युवकों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे में एक तो मौके पर ही सड़क पर गिर गया, जबकि दूसरे को ट्रक 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर ट्रक को आग के हवाले कर सड़क पर जाम लगा दिया।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि रेत से भरा ट्रक युवक को सड़क पर घसीटती हुआ ले जा रहा है। सड़क से गुजर रहे बाइक सवार ने ड्राइवर को रुकने का इशारा किया। इसके बाद ड्राइवर को टायर के नीचे युवक के फंसे होने की बात पता चली। हादसे का पता चलते ही ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ भी जुटनी शुरू हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया गया। जैसे ही एम्बुलेंस में शव को डाल कर अस्पताल के लिए भेजा गुस्साए लोगों ने ट्रक के तेल के टैंक को तोड़ दिया और ट्रक को आग के हवाले कर दिया।
मौके पर एसएचओ साढौरा और दो पुलिस कर्मचारी ही मौजूद थे, जिनसे यह भीड काबू नही हुई। एसएचओ धर्मपाल सिंह ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच किसी ने एसएचओ पर ही जलता हुआ कपड़ा फेंक दिया।
लोगों ने साढौरा दोसड़का मार्ग पर जाम लगा दिया और परिवार के लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लोगों ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रूपये और सरकारी नौकरी देने की मांग शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि मरने वाले सचिन और कवलजीत दोनों रिश्तेदार हैं और आज इनके रिश्तेदारों के घर में शादी थी। बारात जाने से पहले यह लोग एक कैंची लेने के लिए दुकान पर आए थे कि वापिस जाते समय ही यह हादसा हो गया।