Wed, May 7, 2025
Whatsapp

ओमिक्रोन का खतरा: विदेश से आने वाले यात्रियों को हवाई अड्डे पर कोरोना जांच की करवानी होगी प्री बुकिंग

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 14th 2021 06:21 PM
ओमिक्रोन का खतरा: विदेश से आने वाले यात्रियों को हवाई अड्डे पर कोरोना जांच की करवानी होगी प्री बुकिंग

ओमिक्रोन का खतरा: विदेश से आने वाले यात्रियों को हवाई अड्डे पर कोरोना जांच की करवानी होगी प्री बुकिंग

नेशनल डेस्क: भारत में भले ही कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन ओमिक्रोन वेरियंट ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। ओमिक्रोन के खतरे को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हैं। इस नए वेरियंट के खतरे को देखते हुए सरकार ने गाइडलाइन जारी की हैं। इसी के साथ ही रेड़ जोन से आने वाले सभी लोगों की एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की जा रही है, ताकि ओमिक्रोन वेरियंट को फैलने से रोका जा सके। [caption id="attachment_558374" align="alignnone" width="300"]corona rt pcr test,  airport, omicron, corona virus, corona update, कोरोना वायरस, आरटी पीसीआर टेस्ट बुकिंग, ओमिक्रोन, कोरोना वायरस कॉन्सेप्ट इमेज[/caption] इसकी साथ अब सरकार ने नए आदेश जारी करते हुए कहा कि 20 दिसंबर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के हवाई अड्डों पर आने वाले 'जोखिम वाले' देशों के सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर परीक्षण की प्रीबुकिंग करनी होगी। [caption id="attachment_558376" align="alignnone" width="300"]corona rt pcr test,  airport, omicron, corona virus, corona update, कोरोना वायरस, आरटी पीसीआर टेस्ट बुकिंग, ओमिक्रोन, कोरोना वायरस कॉन्सेप्ट इमेज[/caption] विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चेताया है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट वैक्सीन को भी मात दे रहा है। वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोग भी ओमिक्रोन की चपेट में आ रहे हैं। बता दें कि भारत में ओमिक्रोन के इस समय 45 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। दिल्ली में आज ओमिक्रोन के 4 नए मामले सामने आए हैं। [caption id="attachment_558377" align="alignnone" width="300"]corona rt pcr test,  airport, omicron, corona virus, corona update, कोरोना वायरस, आरटी पीसीआर टेस्ट बुकिंग, ओमिक्रोन, कोरोना वायरस कॉन्सेप्ट इमेज[/caption] महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट से दो और लोग सोमवार को संक्रमित पाए गए थे. दोनों ने दुबई की यात्रा की थी. दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका से गुजरात लौटा एक शख्स ओमिक्रोन संक्रमित पाया गया था.


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK