परिवहन मंत्री ने फिर की छापेमारी, पांच कर्मचारी किए सस्पेंड
पलवल। (गुरदत्त गर्ग) हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पलवल बस स्टैंड का औचक निरीक्षण। इस दौरान उन्हें बस स्टैंड परिसर में दर्जन भर कर्मचारी गैर हाजिर मिले। जिनमें कईयों को ड्यूटी इंचार्ज तथा शिफ्ट इंचार्ज ने काम से भेजा हुआ बताकर बचा लिया। दो को रिटायर्मेंट नजदीक होने का फायदा दे दिया। लेकिन पांच कर्मचारियों को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया गया।
[caption id="attachment_367943" align="aligncenter" width="700"] परिवहन मंत्री ने फिर की छापेमारी, पांच कर्मचारी किए सस्पेंड[/caption]
वहीं वर्क्स मैनेजर ने परिवहन मंत्री को समस्या बताई कि बस स्टैंड परिसर में करीब 22 बसें ऐसी हैं। जो ड्राइवर और कंडक्टर की कमी के चलते चल नहीं पा रही है। जिस पर परिवहन मंत्री ने कहा कि जल्द ही इन बसों के लिए स्टाफ का प्रबंधन कर दिया जाएगा।
[caption id="attachment_367944" align="aligncenter" width="700"]
परिवहन मंत्री ने फिर की छापेमारी, पांच कर्मचारी किए सस्पेंड[/caption]
वहीं जब परिवहन मंत्री से पूछा गया कि बस स्टैंड परिसर व परिसर के बाहर निजी वाहन चालक अपने मन माने तरीके से सवारियों को भरते हुए नजर आते हैं। जिसको लेकर कई बार निजी वाहन चालकों और बस स्टैंड कर्मचारियों के बीच लड़ाई और झगड़ा जैसी स्थिति भी पैदा हो जाती है। जिस पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस सवाल के जवाब को बड़ी ही सफाई से टालते हुए कहा कि यह पलवल के विधायक दीपक मंगला की जवाबदेही है।
यह भी पढ़ें: युवाओं के रोजगार को लेकर दुष्यंत का बड़ा बयान, कही ये बात
---PTC NEWS---