Mon, May 5, 2025
Whatsapp

परिवहन मंत्री ने की घोषणा- महिला दिवस पर महिलाओं के लिए चलेंगी स्पेशल बसें

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 07th 2021 01:19 PM
परिवहन मंत्री ने की घोषणा- महिला दिवस पर महिलाओं के लिए चलेंगी स्पेशल बसें

परिवहन मंत्री ने की घोषणा- महिला दिवस पर महिलाओं के लिए चलेंगी स्पेशल बसें

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने घोषणा की है कि 8 मार्च महिला दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी डिपो से एक-एक बस स्पेशल महिलाओं के लिए चलाई जाएंगी। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि फ़िलहाल एक एक बस हर बस अड्डे से चलेगी यह संख्या जरूरत के मुताबिक बढ़ाई भी जा सकेगी। Transport Minister यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार की अनूठी पहल; नाम मात्र फीस पर करवाएं अपने पानी की जांच

[caption id="attachment_479921" align="aligncenter" width="700"]Transport Minister परिवहन मंत्री ने की घोषणा- महिला दिवस पर महिलाओं के लिए चलेंगी स्पेशल बसें[/caption] वहीं उन्होंने किसानों को लेकर कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों के अंदर कुछ ऐसे लोग घुस चुके हैं जो माहौल को खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान चाहे तो अपनी मर्जी से पहले की तरह अपनी फसलें बेच सकता है। [caption id="attachment_479920" align="aligncenter" width="700"]Buses for Women in Haryana परिवहन मंत्री ने की घोषणा- महिला दिवस पर महिलाओं के लिए चलेंगी स्पेशल बसें[/caption] दरअसल हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा आज सेक्टर 64 में बनाए गए सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने पहुंचे थे। 2 करोड़ 80 लाख की लागत से तैयार हुए इस समुदायिक भवन का दाम डॉक्टर मंगल सिंह के नाम पर रखा गया है। इससे आसपास के सेक्टर एरिया के लोगों को शादी ब्याह और अन्य कार्यक्रम करने को लेकर सहूलियत होगी।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK