देश में ऐतिहासिक स्मारकों के खुलेंगे ताले, पर्यटक 16 जून से कर सकेंगे दीदार
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर की वजह से बंद किए गए ऐतिहासिक स्मारक फिर से खुलने जा रहे हैं। लॉकडाउन के कारण पूरे दो महीने के बाद सभी स्मारक खोले जा रहे हैं। 16 अप्रैल से बंद ताज महल, लाल किला, कुतुब मीनार सहित देश के सभी संरक्षित स्मारक 16 जून से आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। स्मारक में प्रवेश के लिए कोरोना से बचाव के सभी उपाय करने जरूरी होंगे।
केन्द्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीटर पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि एएसआई ने सभी स्मारकों को विधिवत खोलने की स्वीकृति दे दी है। पर्यटक कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें– कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा, बस पलटने से कई लोग घायल यह भी पढ़ें– प्री मानसून की पहली बारिश में ही तालाब में तब्दील हो गईं सड़केंआज @MinOfCultureGoI ने @ASIGoI के सभी स्मारकों को 16 जून 2021 से विधिवत खोलने की स्वीकृति प्रदान की है ।पर्यटक कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं ।सभी को शुभकामनाएँ @PMOIndia @JPNadda @incredibleindia @tourismgoi @NMANEWDELHI @ngma_delhi @NMIHACM pic.twitter.com/zJYAXTfNE7 — Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) June 14, 2021