Wed, Apr 2, 2025
Whatsapp

india covid update: भारत कम हुए कोरोना के मामले, पॉजिटिविटी रेट भी नीचे गिरा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- February 06th 2022 12:07 PM -- Updated: February 06th 2022 01:08 PM
india covid update: भारत कम हुए कोरोना के मामले, पॉजिटिविटी रेट भी नीचे गिरा

india covid update: भारत कम हुए कोरोना के मामले, पॉजिटिविटी रेट भी नीचे गिरा

india corona update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख से ज्यादा नए कोरोना केस मिले हैं। अच्छी बात ये है कि कल के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में कमी आई है। कल के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में16 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले 24 घंटों में भारत में 1 लाख 7 हजार 474 नए केस आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 865 लोगों की मौत भी हुई है। जिससे कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 01 हजार 979 हो गई है, जबकि पॅजि़टिविटी रेट 7.42 % पहुंच गया है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10.20 फीसदी पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के कुल मामलों के मुकाबले सक्रिय मामले 2.90 फीसदी हैं। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में एक लाख छह हजार 637 की कमी आई है। देश में कोरोना के अब 12 लाख 25 हजार 011 एक्टिव केस हैं। Coronavirus Update: India sees marginal decline in Covid-19 cases कोरोना का रिकवरी रेट अब बेहतर होकर 95.91 फीसदी हो गया है। पिछले 24 घंटों में कुल 2 लाख 13 हजार 246 मरीज ठीक भी हुए हैं, इसके अलावा इस जानलेवा बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या अब बढ़ कर चार करोड़ चार लाख 61 हजार 148 पर पहुंच गई है। मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर है। Coronavirus Update: India reports 2.35 lakh fresh Covid-19 cases in 24 hours शनिवार को कोरोना के सबसे अधिक नए केस दर्ज करने वाले राज्यों में केरल टॉप पर है। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33 हजार 538 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कर्नाटक में 12 हजार 009 नए मामले, महाराष्ट्र में 11 हजार 394 मामले, तमिलनाडु में 7 हजार 524 मामले और राजस्थान में 5 हजार 602 नए मामले सामने आए हैं।आंकड़ों के मुताबिक, देश में मिले कुल नए कोरोना के केसों में से 65.19 प्रतिशत मामले इन 5 राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले केरल 31.21 प्रतिशत नए मामलों के लिए जिम्मेदार है। Coronavirus Update: India reports 1,61,386 new Covid-19 cases in 24 hours


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK