Fri, Dec 13, 2024
Whatsapp

आज का राशिफल 21 अगस्त 2021

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  PTC NEWS -- August 21st 2021 12:01 AM -- Updated: August 20th 2021 11:48 PM
आज का राशिफल 21 अगस्त 2021

आज का राशिफल 21 अगस्त 2021

मेष आज आप जीवनसाथी की चाहत के अनुसार कहीं शामिल होने के मूड में नहीं रहेंगे। यदि आप घर या प्रॉपर्टी खरीदने वाले हैं तो आज का दिन आपके लिए बेहद शुभ होगा। आज पाचन तंत्र को आराम देने के मकसद से व्रत कर सकते हैं,स्पेशल डाइट लेने वाले हैं। जल्दबाजी में या बिना सोचे समझे की जाने वाली खरीददारी आपका बजट खराब करेगी। आज अच्छे बिजनेस डील की वजह से शानदार मुनाफा होने की उम्मीद नजर आ रही है। समाजिक क्षेत्र से कोई खुशखबरी मिलने की संभावना बन रही है,सेलिब्रेशन के लिए तैयार रहें। शुभ अंक : 17 शुभ रंग : ग्रे वृष सही जीवनशैली का पालन करने की वजह से फिट और उर्जावान महसूस कर पाएंगे। आर्थिक स्तर पर आपकी समझ स्पष्ट रहेगी की हर हाल में भविष्य के लिए बचाना है। प्रोफेशनल स्तर पर आपको प्रतियोगी स्थिति से गुजरना पड़ सकता है,बेस्ट दे सकते हैं। परिवारिक स्तर पर कुछ किए जाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की जरुरत है। लंबी यात्रा पर जाने वाले लोगों को अपनी रफ्तार तेज रखने की जरुरत होगी,ध्यान रखें। प्रॉपर्टी से जुड़े किसी पुराने मामले को आज फिर से छेड़ना हरगिज अच्छा नहीं होगा। किसी प्रभावशाली इंसान के साथ आज आपकी मिटिंग होने की उम्मीद नजर आ रही है। शुभ अंक : 8 शुभ रंग : मरुन मिथुन हेल्थ कांसस लोगों का ग्रुप ज्वाइन करना आपकी फिटनेस पर जबरदस्त असर करेगा। वित्तीय स्तर पर पहले से ज्यादा सजग रहने के संकेत हैं,बचत के प्रति दिलचस्पी बढेगी। अपने क्षेत्र में अच्छी दक्षता रखना आपकी प्रोफेशनल डिमांड को बनाए रखने वाली है। परिवार के लोगों के साथ मतभेद आज आपका मूड बिगाड़ सकती है,सब्र से काम लें। प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई डील आज टाल देना ही बेहतर रहेगा,आगे प्रयास कर सकते हैं। देश से बाहर घूमने जाने का प्लान जल्द ही व्यवहार में लाया जाने वाला है,तैयार रहें। किसी करीबी के जीवन में आज कोई बड़ा अवसर आने वाला है,उत्साह का माहौल रहेगा। शुभ अंक : 2 शुभ रंग : रोज कर्क शेप में वापस आने के लिए आप गंभीरता से नियमित व्यायाम करना शुरु कर सकते हैं। वित्तीय स्तर पर आ रही परेशानी अब पूर्व की बात हो जाएगी,आनंद लेने का समय है। कोई पेमेंट सही समय पर नहीं मिलने की वजह से आपकी परेशानी बढ सकती है। अच्छी तैयारी के साथ की जाने वाली घुमक्कड़ी बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है। आप जो कुछ भी कर रहे हैं उसमें परिवार के लोगों का भरपुर साथ मिलने वाला है। समाजिक क्षेत्र में सभी के साथ अच्छा संपर्क बनाकर रखना आपको मशहूर कर देगा। शुभ अंक : 11 शुभ रंग : नारंगी सिंह जो लोग अपनी फिटनेस के प्रति प्रतिबद्ध हैं उन्हें कामयाबी पाने में कोई वाधा नहीं। प्रोफेशनल क्षेत्र में आज कुछ नया शुरु किए जाने की संभावना नजर आ रही है। वित्तीय स्तर पर आज का दिन आपके लिए अच्छा साबित होने वाला है,संतुष्ट रहेंगे। परिवार का कोई नौजवान आपको अपनी उपलब्धि पर गर्व करने का मौका दे सकता है। यात्रा पर जाना बेहद रोमांचक साबित होगा,उर्जा और ताजगी का अनुभव कर सकेंगे। आप में से कुछ लोग आज नई प्रॉपर्टी खरीदने की दिशा में आगे कदम बढाने वाले हैं। शुभ अंक : 7 शुभ रंग : सिल्वर ग्रे कन्या सेहत को लेकर आपके द्वारा उठाया गया कदम अपेक्षित लाभ देने वाला है। किसी बड़ी खरीददारी में सही बार्गेनिंग से अच्छा खासा फायदा ले सकते हैं। प्रोफेशनल स्तर पर अब आपकी शोहरत बढने की संभावना नजर आ रही है। घरेलू स्तर पर व्याप्त नाकारात्मक माहौल पूरा दिन मूड खराब कर सकती है। आज बहुत ज्यादा यात्रा किए जाने की संभावना बन रही है,पूरी तरह तैयार रहें। प्रॉपर्टी से मिले शानदार रिटर्न की वजह से आर्थिक स्तर पर मजबूती आएगी। शुभ अंक : 22 शुभ रंग : हल्का हरा तुला योग या मेडिटेशन से अपने नाकारात्मक विचारों से निकल पाने में सफल रहेंगे। निवेश के मामले में अपने विकल्प हमेशा खुले रखना, सही स्ट्रेटजी हो सकता है। आज घर आने वाले मेहमान गृहणियों के कार्य और कलात्मकता की तारीफ करेंगे। आप में से कुछ लोगों का नए लोकेशन पर शिफ्ट होने की संभावना नजर आ रही है। प्रॉपर्टी का मामला आपसी समझदारी से सुलझा लिए जाने की उम्मीद है,आगे बढें। पढाई के क्षेत्र में आज आपके उपर ज्यादा काम का बोझ रहने की संभावना है। शुभ अंक : 4 शुभ रंग : रॉयल ब्लू वृश्चिक फिटनेस के मामले में आराम से चलें अचानक ज्यादा वर्कआउट आपको थका सकता है। जिस किसी इंसान पर भरोसा कर आपने पैसा सौंपा है वो सही जगह निवेश कर देगा। प्रोफेशनल क्षेत्र में किसी कठिन काम को तय समय के अंदर कर पाना आसान नहीं है। पढाई के क्षेत्र में आपके सामने अच्छे मौके आने की उम्मीद है, इसका लाभ ले सकते हैं। समाजिक क्षेत्र में आपकी अभिरुचि बढने वाली है,नेटवर्क बढाने का प्रयास रहेगा। प्रॉपर्टी का बंटवारा होने की संभावना है,फैसले से सब को संतुष्ट रहने के संकते हैं। शुभ अंक: 1 शुभ रंग : हल्का गुलाबी धनु सेहत के स्तर पर अब चीजें धीरे धीरे बेहतर होती नजर आ रही है,संतुष्ट रहेंगे। अपने खर्च पर नियंत्रण रखना आपके वश में है इसमें ढिलाई नहीं कर सकते । किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा करने में तय सीमा से ज्यादा वक्त लग सकता है। एक नए सदस्य की अनुपस्थिति के कारण फैमिली गेट टुगेदर पार्टी टल सकती है। कहीं घूमने जाने की तैयारी करने वाले लोग डेस्टिनेशन के लिए हिल स्टेशन रखेंगे। पढाई के क्षेत्र में गाइडेंस देने वाला आपके जीवन में वरदान साबित होने वाला है। शुभ अंक : 9 शुभ रंग : लाल मकर आप बेहद उत्साह और जोश के साथ नए व्यायाम करना शुरु कर सकते हैं। किसी अनअपेक्षित श्रोत से आमदनी होने की वजह से आर्थिक स्तर उंचा होगा। आपके देख रेख के बिना भी घर के रेनोवेशन का काम अच्छे से पूरा हो जाएगा। आपके सहयोग के कारण परिवार के नौजवान की पढाई में सुधार होने वाला है। वेकेशन पर जाने का प्लान पूरे जोर पर रहेगा,जल्द ही खूबसूरत यात्रा पर जाएंगे। प्रॉपर्टी से जुड़े किसी विवाद का फैसला आपके पक्ष में सुनाए जाने की संभावना है। शुभ अंक : 8 शुभ रंग : बॉटल ग्रीन कुंभ सेहत से जुड़ी किसी छोटी से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खा रामवाण साबित होगा। वित्तीय स्तर पर कुछ शानदार सौदा पक्का हो जाने से आप बेहद उत्साहित रहने वाले हैं। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा की गई पहल का अच्छा फायदा होने वाला है,बेझिझक आगे बढें। आज घरेलू स्तर पर शांति और सद्भाव कायम रहने से आपको मानसिक सुकून मिलेगा। प्रॉपर्टी से जुड़े किसी विवाद को अपनी समझदारी से शांतिपूर्वक निपटाने में सफल रहेंगे। किसी करीबी की उपलब्धि पर आपका सर गर्व से उंचा होने वाला है,उत्सव के मूड में रहेंगे। शुभ अंक : 1 शुभ रंग : क्रीमसन मीन सेहत के स्तर पर थोड़ा उतार चढाव लगा रहेगा,चिंता करने जैसी कोई बात नहीं। किसी संदिग्ध स्किम में पैसा फंसने के संकेत हैं,जांच पड़ताल के बिना काम न करें। काम के प्रति आपका जुनून और लगन प्रोफेशनल क्षेत्र में रुतवा बढाने वाला है। आपके किसी भी विचार या पहल में पूरे परिवार का साथ मिलने की उम्मीद है। यात्रा पर जा रहे लोगं को सड़क पर विशेष रुप से सावधान रहने की जरुरत है। बिल्डर्स और प्रॉपर्टी डीलर के लिए आज का दिन अच्छा रहने की उम्मीद दिख रही है। शुभ अंक : 4 शुभ रंग : रॉयल ब्लू


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK