Wed, May 14, 2025
Whatsapp

ये हैं बीजेपी की टिक-टॉक स्टार उम्मीदवार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 05th 2019 10:55 AM
ये हैं बीजेपी की टिक-टॉक स्टार उम्मीदवार

ये हैं बीजेपी की टिक-टॉक स्टार उम्मीदवार

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) आदमपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहीं सोनाली फोगाट के टिक टॉक वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। ये वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब इन वीडियो पर सोनाली ने कहा कि टिक टॉक वीडियो बनाना कोई बुरी बात नहीं है। दिनभर कोई इंसान काम करता है और इस दौरान कुछ समय निकालकर वह अपने लिए टिक टॉक वीडियो बनाएं म्यूजिक सुनें या कुछ और करें, यह सब एक इंसान को करना चाहिए। ऐसा करने से इंसान को अपने काम करने में उर्जा मिलती है। [caption id="attachment_346717" align="aligncenter" width="700"]Tik Tok Star Sonali 2 ये हैं बीजेपी की टिक-टॉक स्टार उम्मीदवार[/caption] अपनी चुनावी रणनीति और कुलदीप बिश्नोई जैसे कद्दावर नेता के सामने चुनाव लड़ने के सवाल पर सोनाली फोगाट ने कहा कि 12 साल से मैं बीजेपी से जुड़ी हूं और जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करती हूं। कुलदीप बिश्नोई विदेश में बैठकर बिजनेस वाली राजनीति करते हैं और इलाके की जनता को उन्होंने अपनी सोच का गुलाम बनाया हुआ है। [caption id="attachment_346718" align="aligncenter" width="700"]Tik Tok Star Sonali 3 ये हैं बीजेपी की टिक-टॉक स्टार उम्मीदवार[/caption] सोनाली फोगाट ने कहा कि भाजपा की विकास वाली नीति में इतना दम है कि वह कुलदीप बिश्नोई को हरा सकती है और जनता के आशीर्वाद से जीत जरूर हासिल करेंगे। यह भी पढ़ें : स्मृति ईरानी का हुड्डा पर तंज, कहा- केवल दामाद का काम करने में रहे व्यस्त ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK