Sat, Nov 16, 2024
Whatsapp

हरियाणाः फरार चल रहे तीन इनामी अपराधी गिरफ्तार, 1 लाख रुपये का था इनाम

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 22nd 2021 07:30 PM -- Updated: May 22nd 2021 07:31 PM
हरियाणाः फरार चल रहे तीन इनामी अपराधी गिरफ्तार, 1 लाख रुपये का था इनाम

हरियाणाः फरार चल रहे तीन इनामी अपराधी गिरफ्तार, 1 लाख रुपये का था इनाम

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के खिलाफ जारी कार्रवाई के बीच एक लाख रुपये के तीन इनामी वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में एक पर 50,000 रुपये का इनाम था जबकि दो अन्य 25000-25000 रुपये के इनामी बदमाश हैं। [caption id="attachment_499492" align="aligncenter" width="700"] हरियाणाः फरार चल रहे तीन इनामी अपराधी गिरफ्तार, 1 लाख रुपये का था इनाम[/caption] हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पहली कार्रवाई में पुलिस की एक टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी कपूर को पलवल जिले के लालवा मोड़-नूहं रोड से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अपराधी हत्या, जानलेवा हमला, लूट, चोट और आम्र्स एक्ट के आधा दर्जन मामलों में वांछित था। आरोपी अपने अन्य साथियों सहित पलवल के जनौली गांव में 29 मार्च 2021 को हुई एक युवक की हत्या में शामिल था। इस मामले में शामिल एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। यह भी पढ़ें: हुड्डा बोले- किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस ले सरकार यह भी पढ़ें: MSMEs को 15 दिन में उद्योग शुरू करने की इजाजत दे रही है हरियाणा सरकार – डिप्टी सीएम [caption id="attachment_499493" align="aligncenter" width="700"] हरियाणाः फरार चल रहे तीन इनामी अपराधी गिरफ्तार, 1 लाख रुपये का था इनाम[/caption]   एक अन्य कार्रवाई में, पुलिस ने पिछले लगभग 10 महीने से फरार दो मोस्ट वांटेड इनामी बदमाशों को दिल्ली क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों को स्पेशल टास्क फोर्स, रोहतक की एक टीम ने गुप्त सूचना के बाद काबू किया। डीजीपी हरियाणा मनोज यादव ने दोनों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार मोस्ट वांटेड की पहचान झज्जर जिले के आसौदा निवासी विकास उर्फ विक्की और रोहित उर्फ दादा के रूप में हुई है। दोनों पिछले साल आसौदा गांव में हुई एक हत्या की घटना में वांछित थे। पुलिस को उनके स्थान के बारे में गुप्त सूचना मिली और आखिरकार छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार करने में कामयाब रही।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK