तीन वाहनों की भिड़ंत में दो की मौत, एक घायल
यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) गांव जुब्बल के पास शनिवार देर रात तीन वाहनों की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक सहारनपुर से ट्रैक्टर -ट्रॉली में लकड़ी लोड कर कैथल ले जा रहे थे। जैसे ही ये गांव जुब्बल के पास पंहुचे तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी ट्राली को टक्कर मार दी, जिससे उनकी ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में ट्रेक्टर पर सवार फैजान व फरमान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि जहाँगीर बुरी तरह से जख्मी हो गया।
यह भी पढ़ें- इस्तीफे के बाद बोले कैप्टन- मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं, आगे की राजनीति में मेरा विकल्प खुला
यह भी पढ़ें- बाबुल सुप्रियो ने भाजपा को छोड़ TMC का दामन थामा
मृतकों के परिजन मैजान ने बताया कि यह तीनों गांव से लकड़ी लेकर कैथल जा रहे थे, उन्हें जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो वो मौके पर पंहुचे। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर भेज मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।