सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत, 8 अन्य घायल
हिसार। (संदीप सैणी) हिसार जिले के थाना बरवाला के अंतर्गत आने वाले नजदीकी गांव बिचपड़ी में दर्दनाक हादसे में 3 कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य कावड़िए घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बिचपड़ी गांव के लगभग एक दर्जन भर शिव भक्त कांवड़ लेने गए हुए थे जो डाक कांवड़ लेकर वापस अपने गांव पहुंच ही रहे थे कि पीछे बरवाला की ओर से ही आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मारकर तीन शिव भक्तों को मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें : स्कूल बस के नीचे आने से अढ़ाई वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत
मृतकों की पहचान रायसिंह 28 वर्ष, रोहतास 22 वर्ष और राहुल लगभग 16 वर्ष बिचपड़ी निवासी के रूप में हुई है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भेजा गया जहां से उनका पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।
[caption id="attachment_323898" align="aligncenter" width="700"] सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत, 8 अन्य घायल[/caption]
हादसे में दो कांवड़ियों की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है अन्य 6 लोगों को भी हिसार और बरवाला के निजी एवं सरकारी अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। हिसार के पुलिस अधीक्षक सहित बरवाला के डीएसपी और थाना प्रभारी प्रभारी ने घटनास्थल का मुआयना किया और ट्रक चालक को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
—PTC NEWS—