बकरीद के पहले दिन कुर्बानी नहीं देंगे तीन दर्जन मुस्लिम परिवार
पटना। बकरीद के पहले दिन बिहार के मुजफ्फरपुर के कुछ मुस्लिम परिवार कुर्बानी नहीं देंगे। मुस्लिम परिवारों ने यह फैसला सावन का अंतिम सोमवार होने की वजह से लिया है। इस फैसले से मुस्लिम समुदाय ने सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया है। [caption id="attachment_327932" align="aligncenter" width="650"] बकरीद के पहले दिन कुर्बानी नहीं देंगे तीन दर्जन मुस्लिम परिवार[/caption] मुस्लिम परिवारों के इस फैसले की लोग खूब सराहना कर रहे हैं और इसे हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल बता रहे हैं। बता दें कि ये सभी मुस्लिम परिवार मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर के आसपास के रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी ओर से बकरीद के दिन कुर्बानी न देने का ऐलान शनिवार को किया गया। यह भी पढ़ें : सिरसा में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित —PTC NEWS—