बेकाबू गाड़ी ने कइयों को कुचला, तीन की मौत
यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) यमुनानगर के जोडिया गुरुद्वारा से चंद कदम की दूरी पर एक गाड़ी ने एक साथ कई वाहनों को टक्कर मार दी। गाड़ी सबसे पहले एक्टिवा पर सवार एक महिला व पुरुष को घसीटते हुए आगे बढ़ी। इस बीच गाड़ी के सामने जो भी आया उसे भी उसने अपनी चपेट में ले लिया। यहां तक की एक कार भी इसकी चपेट में आई। एक मोटरसाइकिल गाड़ी के पहिए के आगे आने के बाद गाड़ी रुक गई।
[caption id="attachment_394203" align="alignleft" width="317"]
बेकाबू गाड़ी ने कइयों को कुचला, तीन की मौत[/caption]
मौका पाते ही चालक मौके से फरार हो गया। हादसे को देख लोगों ने आनन-फानन में घायलों को उठाकर निजी अस्पतालों व ट्रामा सैंटरों में भर्ती करवाया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों शवों को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच आरंभ कर दी।
मरने वालों के बारे में जैसे-जैसे उनके परिवार के लोगों को पता चला सभी लोग सिविल अस्पताल की ओर भागे। फिलहाल इस हादसे के बाद पुलिस मरने वालों के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर रही है तो वहीं पुलिस इस मामले की जांच में भी जुट गई है।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में पंजाब के पांच लोगों की मौत, चार घायल
---PTC NEWS---