ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन भाइयों को मारी टक्कर, तीनों की दर्दनाक मौत
फतेहाबद। (साहिल रुखाया) गांव खुनन के पास लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक सगे भाई थे और अग्रोहा-बरवाला रोड पर बने ईट भट्टे में काम करके वापस अपने घर लौट रहे थे। तीनों मृतक युवक काला सिंह, दीपक और छिंदा सिंह फतेहाबाद के गांव हांसपुर के रहने वाले थे। हादसे में एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि बाकी दो युवकों को इलाज के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में अग्रोहा रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान तीनों ही युवकों ने दम तोड़ दिया।
[caption id="attachment_363819" align="aligncenter" width="700"] ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन भाइयों को मारी टक्कर, तीनों की दर्दनाक मौत[/caption]
फिलहाल तीनों मृतकों के शवों को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी धर्मबीर पूनिया ने बताया कि तीनों युवक ईंट भट्ठे पर काम करते हैं और रात को एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव हांसपुर की ओर जा रहे थे। गांव खुनन के पास ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें टक्कर दे मारी और बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों मृतक सगे भाई हैं। फिलहाल मामले में ट्रैक्टर ट्राली चालक फरार है और पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें : बस स्टॉप पर शरेआम चली ब्लू फिल्म, यात्रियों ने बनाया वीडियो
---PTC NEWS---