इस राज्य की कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान को भेजा निमंत्रण, भड़के लोग
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पाकिस्तान को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने न्योता भेजा है। सरकार के इस फैसले के बाद लोग भड़क गए हैं। खासकर बीजेपी ने सरकार के इस फैसले का भारी विरोध किया है। बीजेपी का कहना है कि राज्य सरकार का यह फैसला पूरी तरह अनुचित और गैर-जिम्मेदाराना है।
[caption id="attachment_363169" align="aligncenter" width="700"] इस राज्य की कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान को भेजा निमंत्रण, भड़के लोग[/caption]
दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में अगले महीने होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए पाकिस्तान को भी न्योता भेजा है। इसको लेकर सरकार का तर्क है कि आयोजन के लिए सार्क समूह के देशों को आमंत्रित करने का फैसला हुआ था। इसी के तहत पाकिस्तान को भी न्योता दिया गया है। लेकिन अब यह फैसला सरकार के लिए आफत बनता जा रहा है। लोगों में सरकार के इस फैसले को लेकर खासी नाराजगी देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में NCP के कई MLA लापता, पुलिस में शिकायत दर्ज
---PTC NEWS---